ETV Bharat / state

ऊना: श्रमिकों के बच्चों ने वंदे भारत ट्रेन पर किया पथराव, रेलवे पुलिस ने दबोचा - Stone pelting on train in Himachal

ऊना में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों के बच्चों ने रेलवे स्टेशन से आगे फाटक पर बने एक पुल से गुजरती वंदे भारत पर निशाना लगाकर पत्थरबाजी की है. रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में कुछ बच्चों को तलब किया गया. वहीं उनके परिजनों को भी मौके पर बुलाकर चेतावनी दी.

Stone pelting on Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन पर किया पथराव
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 9:35 PM IST

ऊना: नई दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदोरा के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन सेवा वंदे भारत पर पथराव करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों के बच्चों ने रेलवे स्टेशन से आगे फाटक पर बने एक पुल से गुजरती वंदे भारत पर निशाना लगाकर पत्थरबाजी की है. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची. रेलवे पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से फौरन बच्चों को दबोच लिया है, वहीं उनके परिजनों को भी तलब कर लिया गया है. (vande bharat train).

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 अक्टूबर को ही इस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया था, जबकि करीब एक माह के भीतर ही ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आ गई है. शनिवार देर शाम इस मामले को लेकर अजनोली स्थित रेलवे फाटक पर काफी गहमागहमी का माहौल रहा. जहां रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी और कर्मचारी इन बच्चों को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की हिदायत देते दिखाई दिए.

स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारियों के साथ इन बच्चों और उनके परिजनों को सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया. बताया जा रहा कि प्रवासी श्रमिकों द्वारा माफी मांगे जाने और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया है. इस मौके पर स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ठाकुर मंगल सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारियों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में कुछ बच्चों को तलब किया गया है, वहीं उनके परिजनों को भी मौके पर बुलाकर चेतावनी दी गई है.

ये भी पढे़ं: अच्छी खबर: अब PWD रेस्ट हाउस में पर्यटक भी कर सकेंगे बुकिंग, इतना है किराया

ऊना: नई दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदोरा के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन सेवा वंदे भारत पर पथराव करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों के बच्चों ने रेलवे स्टेशन से आगे फाटक पर बने एक पुल से गुजरती वंदे भारत पर निशाना लगाकर पत्थरबाजी की है. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची. रेलवे पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से फौरन बच्चों को दबोच लिया है, वहीं उनके परिजनों को भी तलब कर लिया गया है. (vande bharat train).

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 अक्टूबर को ही इस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया था, जबकि करीब एक माह के भीतर ही ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आ गई है. शनिवार देर शाम इस मामले को लेकर अजनोली स्थित रेलवे फाटक पर काफी गहमागहमी का माहौल रहा. जहां रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी और कर्मचारी इन बच्चों को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की हिदायत देते दिखाई दिए.

स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारियों के साथ इन बच्चों और उनके परिजनों को सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया. बताया जा रहा कि प्रवासी श्रमिकों द्वारा माफी मांगे जाने और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया है. इस मौके पर स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ठाकुर मंगल सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारियों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में कुछ बच्चों को तलब किया गया है, वहीं उनके परिजनों को भी मौके पर बुलाकर चेतावनी दी गई है.

ये भी पढे़ं: अच्छी खबर: अब PWD रेस्ट हाउस में पर्यटक भी कर सकेंगे बुकिंग, इतना है किराया

Last Updated : Nov 19, 2022, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.