ऊना/ज्वालामुखी: शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी धर्मपत्नी सुनीता के साथ मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे. उन्होंने माता की पावन पिंडी के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद लिया. प्रशासन और पुजारी वर्ग द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. बारीदार सभा के प्रधान रविन्द्र छिंदा, सचिन कालिया, रोहन कालिया ने उनकी हाजिरी मां के चरणों में विधिवत रूप से लगवाई. उन्होंने माता की चुनरी उनको भेंट स्वरुप दी. उन्होंने हवन कुंड में आहुतियां भी डाली. मंदिर में आए श्रद्धालुओं को गोविंदा दिखे तो हजूम उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ा.
दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि माता के दरबार में उन्होंने जो मन्नत मांगी थी वो पूरी हो गई है. इस कारण वह आज उनका धन्यवाद करने माँ के दरबार आए है. उन्होंने कहा माता की अपार कृपा है और उनका दिल यह बार-बार कहता हैं कि कब माता के चरणों में पहुंच जाऊं. माता के चरणों में आकर ऐसी अनुभूति का अहसास होता है कि जैसे स्वर्ग में आ गया हूं. जब तक जीवन की नैया चलेगी, तब तक माता चिंतपूर्णी जी के चरणों में हाजिरी लगवाने आता रहूंगा.
इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी के दरबार माथा टेकने पहुंचे. उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पुजारी ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करवाई. गोविंदा ने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. गोविंदा इससे पहले भी हर साल मां के दरबार में हाजिरी भरने के लिए आते रहे हैं. उनकी पत्नी सुनीता माता ज्वाला की परम भक्त हैं. गोविंदा के परिवार की मां ज्वाला के दरबार में गहरी आस्था है. गोविंदा ने बताया कि उन्होंने मां के दरबार में मन्नत मांगी थी. अब मां की कृपा हुई है और मनोकामना पूर्ण हुई तो आज मां ज्वाला के दरबार में भी हाजिरी भरने आए हैं. वहीं, मंदिर प्रशासन और पुजारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रशासन की तरफ से उन्हें माता की चुनरी व सिरोपा भी भेंट किया गया. गोविंदा ने मुरली मनोहर मंदिर के भी दर्शन किए. पुजारी डिंपल ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करवाई.
ये भी पढ़ें- Shimla Property Tax: शिमला में रहना हुआ महंगा, 4% बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स, बीजेपी पार्षदों ने का हंगामा