ऊना: जिला ऊना में सड़क पर गाड़ी को पास न देने को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर एक पक्ष ने दूसरे के खिलाफ चाकू से वार करने का आरोप लगाया, जबकि दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन युवकों के साथ हथियारों से लैस होकर उस पर हमला करने का आरोप जड़ा है.
घटना में घायल लोगों का उपचार और मेडिकल करवाया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष से भाजपा के वरिष्ठ नेता का भतीजा भी शामिल है.
अंब निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई
मिली जानकारी के मुताबिक उपमंडल मुख्यालय अंब निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार शाम सैर के लिए घर से निकला तो करीब 5:30 बजे सलोई के मनसोह टिकरी के पास व्यायाम करते वक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता का भतीजा अपने कुछ दोस्तों के साथ मौके पर आ गया.
आते ही उसने शनिवार सुबह बाजार में उसकी गाड़ी को पास न दिए जाने के आरोप जड़ते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. शिवांश शर्मा ने जब आरोपियों की धक्का-मुक्की का विरोध किया तो आरोपी के साथ आए युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
घटना के वक्त शिवांश का दोस्त अजय जसवाल भी घटना स्थल पर आ पहुंचा. जब शिवांश के दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर डाली. इसी दौरान अजय जसवाल ने अपने बड़े भाई हर्ष जसवाल को घटना की फोन पर जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे हर्ष ने जब दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया तो आरोपी ने हर्ष पर चाकू से वार कर दिया. पीड़ितों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर बढ़े तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए.
दूसरे पक्ष ने भी हमला करने के आरोप लगाए
उधर, दूसरे पक्ष से ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप जड़ा कि शनिवार शाम करीब 6:30 बजे जब वह अपने दोस्त अभय जसवाल के साथ उपमंडल मुख्यालय के बाजार में कहीं जा रहा था तो उसी दौरान करीब 10 से 15 लड़के हथियारों से लैस होकर उसकी गाड़ी के आगे खड़े हो गए. वहीं, गाड़ी के रुकते ही सभी लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
उन्होंने कहा कि हमलावरों में शिवांशु शर्मा, अजय जसवाल, हर्ष जसवाल अनुराग और अमन कुमार समेत अन्य लड़के शामिल थे. दूसरे पक्ष का आरोप है कि जब घटनास्थल पर उसकी बहन अपने भाई को बचाने पहुंची तो हमलावरों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की की और जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि बाजार में हुई घटना के दौरान हमलावरों ने एक स्कूटी को भी नुकसान पहुंचाया है.
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों घटनाओं की शिकायतों के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Father's Day स्पेशल: पिता की राजनीतिक विरासत को अपनी 'सियासी प्रेम' से विस्तार दे रहे अनुराग ठाकुर