ऊना: विधानसभा क्षेत्र ऊना में 41 करोड़ रुपए की धनराशि से विभिन्न सड़कों के सुधारीकरण किया जा रहा है. यह जानकारी छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ग्राम पंचायत छतरपुर टाडा के भवन का शिलान्यास करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी.
सतपाल सत्ती ने बताया कि दो साल के भीतर 5.25 करोड़ रुपए की राशि से इस क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों सलोली, मजारा, मलूकरपुर, छतरपुर, वीनेवाल व अजौली की सड़कों को अपग्रेड किया गया, जिनमें 70 लाख रुपए की राशि ग्राम पंचायत छतरपुर टाडा की सड़क पर व्यय की गई. इसके अलावा 20 लाख रुपए की राशि से गलियों के पेवर वर्क व गंदे पानी की निकासी के लिए भूमिगत नालियों के निर्माण पर व्यय की जा रही है, जिनमें से अधिकांश का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष का चल रहा है.
संतोषगढ़ में एक वर्ष में लगे 36 ट्रांसफॉर्मर
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि संतोषगढ़ में आजादी के बाद केवल 16 विद्युत ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए गए थे, जबकि वर्तमान सरकार ने एक वर्ष में संतोषगढ़ नगर परिषद में ही 36 नए विद्युत ट्रांसफॉर्मर स्थापित करके यहां की वोल्टेज की समस्या का निदान किया गया.
सत्ती ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा छतरपुर पंचायत में 4.56 करोड़ रुपए की राशि से 11 केवी विद्युत सब-स्टेशन स्थापित किया गया, जिससे इस क्षेत्र की कम वोल्टेज की समस्या को हल हुई है.
इसके अलावा इसी पंचायत के लिए 20 स्ट्रीट लाइटें भी स्वीकृत की गईं हैं, जो जल्द पंचायत के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कर दी जाएंगी. इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जनता को जागरूक किया.
पढ़ें: चाइना का 'दिवाला' निकालेगी ये दिवाली! इस बार सिर्फ स्वदेशी...नो चाइनीज