ऊना: जिले के एक बड़े स्वास्थ्य अधिकारी की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार HIV टेस्ट के लिए प्रयोग की गई किट्स को ऊना के साथ लगते गांव जलग्रां के एक नाले में खुले में फेंका जा रहा है. लेकिन जिन स्वास्थ्य अधिकारी पर लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है, वहीं अधिकारी लोगों की जान आफत में डाल रहे हैं.
दरअसल ये अधिकारी महोदय ही जिले में बायो मेडिकल वेस्ट के नोडल अफसर हैं. लेकिन बावजूद इसके ये बायो मेडिकल वेस्ट को सुरक्षित रूप से नष्ट नहीं करवा रहे हैं. गौरतलब है कि इस बायो मेडिकल वेस्ट के लिए बाकायदा एक कंपनी से सरकार का करार है. लेकिन फिर भी खुले में इसे फेंककर लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
इस बारे में जब अधिकारी से पूछा गया तो टालमटोल करते नजर आए. अधिकारी ने कहा कि उस स्थान पर खड़े पानी में मच्छरों का मुआयना करने के लिए रुके थे. लेकिन उन्होंने यह किट्स वहां नहीं फेंकी है. अधिकारी ने माना कि वहां पर कुछ स्ट्रिप्स उन्होंने भी जरूर देखी है.
अब सवाल यह उठता है कि अगर डॉक्टर साहब ने वहां पर यह किट्स देखी भी तो इसे वहां से हटवाकर नष्ट करवाने के लिए क्या कदम उठाए.
वहीं, मामला सामने आने पर सीएमओ ऊना रमन कुमार ने अपनी अधिकारी की इस लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लेने का दावा करते हुए मामले की जांच की बात कही है.