ऊना: जिले के रोटरी चौक से डीसी कॉलोनी जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता हो गई है. सड़क के आसपास घरों के बाहर निर्माण समाग्री के ढेर लगे हुए हैं, जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि ये मार्ग रोटरी चौक से होकर आगे जाकर वार्ड नंबर 9 और डीसी कॉलोनी के इलाकों को जोड़ता है. इसी मार्ग से चिल्ड्रन पार्क व एमसी पार्क में जाने के लिए बच्चे व बजुर्ग सेर करने के लिए गुजरते हैं. खस्ताहाल मार्ग और किनारे पर रखी गई निर्माण सामग्री के कारण आने-जाने वाले वाहनों से काफी धूल उड़ती है, जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा निर्माण कार्य में देरी से होने के कारण परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि मार्ग की बजरी उखड़ने के कारण छोटे बच्चे कई बार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं.
वहीं, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सोनी का कहना है कि जल्द ही मार्ग को रिपेयर करवा दिया जाएगा. मार्ग के रिपेरिंग के लिए टेंडर हो चुका है. जल्द ही मार्ग पर रखी घरों के निर्माण की सामग्री को हटा दिया जाएगा.