ऊना: कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को ऊना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गांवों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश में 90 प्रतिशत आबादी का सीधा जुड़ाव गांव व कृषि से है. ऐसे में किसानों की आय को वर्ष 2024 तक दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के नाते उन्हें अपने चार विभागों के माध्यम से गांव व गरीब की सेवा का अवसर मिला है. अब पांच विभाग मिलकर गांव की दशा बदलने का कार्य करेंगे.
हिमाचल प्रदेश को पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेती के दायरे में लाना है लक्ष्य
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार वर्ष 2022 तक हिमाचल प्रदेश को पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेती के दायरे में लाने का प्रयास कर रही है. प्राकृतिक खेती के उत्पादों का किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए सर्टिफिकेशन की जाएगी और बाजार भी उपलब्ध करवाया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि लोगों को विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए सभी कार्यालयों पर डिस्पले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एडीओ और अन्य अधिकारियों को अधिक से अधिक समय कार्यालय के बजाय फील्ड में बिताने के निर्देश दिए गए हैं और उन्हें इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजना भी सुनिश्चित करनी होगी.
आधुनिक सब्जी मंडियों का जल्द होगा निर्माण
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार आधुनिक सब्जी मंडियों का निर्माण करने जा रही है, जहां पर कोल्ड स्टोर से लेकर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऐसी 179 करोड़ रुपए की सब्जी मंडियों का शिलान्यास करेंगे.
कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थिति पर बोले वीरेंद्र कंवर
सफेद हाथी साबित हो रहे कृषि विज्ञान केंद्रों को लेकर उन्होंने कहा कि और शोध को लागू करना कृषि विज्ञान केंद्रों का दायित्व है, लेकिन अपना उद्देश्य पूरा करने में वह सफल नहीं हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है. ऐसे में सरकार जल्द ही इन पर कोई निर्णय लेगी.
समय पर होगें पंचायत चुनाव
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायत चुनाव अपने समय पर ही होंगे, लेकिन अगर संभव हुआ तो नई पंचायतों का गठन किया जाएगा. इसके लिए विधि विभाग से भी राय मांगी गई है.
पढ़ें: कोरोनाकाल में हिमाचल को हुआ 30 हजार करोड़ का नुकसान: सीएम