ऊना: जिला में कोरोना के 7 नए पॉजिटिव मामले एक साथ आने से हड़कंप मच गया है. यह सातों संक्रमित लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए थे. इनमें से 3 लोग दिल्ली से, जबकि 4 अन्य लोग अन्य राज्यों से वापस लौटे थे. ऊना पुलिस ने अभी तक होम क्वारंटाइन का उलंघन करने पर 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, जबकि कोरोना सुरक्षा के निर्देशों का उल्लंघन करने पर 5 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया.
सभी सातों होम क्वारंटाइन में होने के कारण और भी लोगों के संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है. सभी सातों लोग अन्य राज्यों से वापिस हिमाचल अपने घर आए थे, जिन्हें मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारंटाइन रखा गया था. इनमें से 3 लोग देश की राजधानी दिल्ली से आए थे ,जबकि 4 अन्य लोग दूसरे राज्यों से वापस आए थे.
ऊना में पुलिस ने भी कोरोना सुरक्षा के मद्देनजर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था दिखाते हुए होम क्वारंटाइन का उलंघन करने पर 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया. पुलिस ने कोरोना सुरक्षा के निर्देशों का उल्लंघन करने पर चालान के जरिए 5 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया.
ये भी पढे़ं :जल्द खुलेंगे चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट! SDM अंब ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा