ETV Bharat / state

बिना पासिंग और इंश्योरेंस के ऊना की सड़कों पर दौड़ रही 3 दर्जन बसें, कुंभकरण की नींद सोया है प्रशासन - ऊना ताजा खबर

ऊना में निजी बस ऑपरेटर्स बिना पासिंग और इंश्योरेंस के बसों को सड़कों पर सरपट दौड़ा रहे हैं. प्रशासन और विभाग नहीं ले रहा कोई एक्शन.

ऊना बस स्टेंड
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 5:14 PM IST

ऊना: जिला में 28 निजी बसों को बिना इंश्योरेंस और टैक्स अदायगी के सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है. इन निजी बस ऑप्रेटर्स पर सरकार का लाखों रुपये का टैक्स भी बकाया है. पिछले कई सालों से ये बसें ऊना में चलाई जा रही हैं.

मनोज धीमान
जिला प्रशासन और न ही परिवहन विभाग ऐसे बस ऑपरेटर्स पर नजर रख रहा है. प्रशासन प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों से भी सबक नहीं ले रहा.

बिना इंश्योरेंस और पासिंग के ये बसें सड़कों पर सरपट दौड़ाई जा रही हैं, जिससे बड़ा सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती है.परिवहन विभाग अभी तक इन बस ऑपरेटर्स से बकाया टैक्स की भरपाई नहीं कर पाया है. आरटीआई सूचना के आधार 28 बसों की जानकारी मिली है. प्रशासन और विभाग फिर भी डिफॉल्टर बस ऑपरेटर्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा.

आरटीओ ऊना मनोज धीमान ने बताया कि जिला में तीन दर्जन के करीब बसें बिना पासिंग और इंश्योरेंस के चलाई जा रही हैं. डिफॉल्टर बस ऑपरेटर्स के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है. जल्द ही ऐसे बस ऑपरेटर्स पर एक्शन लिया जाएगा.

ऊना: जिला में 28 निजी बसों को बिना इंश्योरेंस और टैक्स अदायगी के सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है. इन निजी बस ऑप्रेटर्स पर सरकार का लाखों रुपये का टैक्स भी बकाया है. पिछले कई सालों से ये बसें ऊना में चलाई जा रही हैं.

मनोज धीमान
जिला प्रशासन और न ही परिवहन विभाग ऐसे बस ऑपरेटर्स पर नजर रख रहा है. प्रशासन प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों से भी सबक नहीं ले रहा.

बिना इंश्योरेंस और पासिंग के ये बसें सड़कों पर सरपट दौड़ाई जा रही हैं, जिससे बड़ा सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती है.परिवहन विभाग अभी तक इन बस ऑपरेटर्स से बकाया टैक्स की भरपाई नहीं कर पाया है. आरटीआई सूचना के आधार 28 बसों की जानकारी मिली है. प्रशासन और विभाग फिर भी डिफॉल्टर बस ऑपरेटर्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा.

आरटीओ ऊना मनोज धीमान ने बताया कि जिला में तीन दर्जन के करीब बसें बिना पासिंग और इंश्योरेंस के चलाई जा रही हैं. डिफॉल्टर बस ऑपरेटर्स के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है. जल्द ही ऐसे बस ऑपरेटर्स पर एक्शन लिया जाएगा.

Intro:स्लग-- ऊना की सड़कों पर दौड़ रही मौत की सवारी, निजी बस आप्रेटरों द्वारा बिना फिटनेस के दौडाई जा रही 28 बसें, न करवाई इंसोरेंस, न किया टैक्स अदा, इन बसों पर सरकार की लाखों की देनदारी, परिवहन विभाग मात्र नोटिस भेजकर झाड़ रहा जिम्मेदारी से पल्ला।


Body:एंकर-- ऊना जिला में निजी बस आप्रेटरों द्वारा 28 निजी बसों को बिना इन्श्योरेंस और टैक्स अदायगी के सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। इन निजी बस आप्रेटरों पर सरकार का लाखों रुपए का टैक्स भी बकाया है। पिछले कई सालों से ऊना में इन बसें द्वारा सवारियों को लाया तथा लेजाया जा रहा है। लेकिन परिवहन निगम है कि कुंभकर्णी नींद से जागने का नाम ही नही ले रहा।


वीओ--1 जिला ऊना में दो दर्जन से अधिक बसों को निजी बस आप्रेटरों द्वारा बिना इंश्योरेंस और बिना टैक्स आदायगी के दौड़ाया जा रहा है। जिन पर न तो जिला प्रशासन और न ही परिवहन विभाग की नजर है। परिवहन विभाग प्रदेश में हुए बस हादसों से भी सबक नहीं ले रहा। सवाल ये उठता है ऊना में बिना इन्श्योरेंस और बिना पासिंग से बसों को सरपट सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। लोगों की जान को जोखिम में डाल कर इन बसों में सफर करवाया जा रहा था। लेकिन न तो परिवहन विभाग और न ही पुलिस द्वारा इन बसों की चेकिंग की जाती । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह लोगों की जान के साथ खेला जा रहा है। परिवहन विभाग इन बसों के आप्रेटरों से न ही बकाया टेक्स की भरपाई कर पाया है।
इस पूरे मामले का खुलासा एक साल पहले आरटीआई में हुआ था । आरटीआई सूचना के आधार पर 28 बसें ऐसी है जिन्होंने न ही बसों की फिटनेस करवाई और न ही रोड़ टैक्स चुकाया।
निजी बस आप्रेटरों की माने तो विभाग इस लापरवाही से अगर आने वाले समय मे कोई बड़ा हादसा होता है। तो किसकी जिम्मेदारी होगी।

बाइट-- पवन ठाकुर
ILLWGAL BUSSES-3
निजी बस ऑपरेटर पवन ठाकुर ने चेतावनी दी है कि अगर इन बसों से कोई हादसा होता है। तो प्रशासन और परिवहन के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने चाहिए।

बाइट-- महेंद्र मनकोटिया (आरटीए, सदस्य)
ILLWGAL BUSSES-4
वहीं आरटीए सदस्य महेंद्र मनकोटिया का ने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला आया है। सरकार की आगामी बैठक में इस मुद्दे को प्राथमिकता के तौर पर उठाया जाएगा।












Conclusion:बाइट-- मनोज धीमान (आरटीओ, ऊना)
ILLWGAL BUSSES-5
वहीं आरटीओ ऊना ने कहा कि ऐसे बस आप्रेटरों के खिलाफ नोटिस जारी किये है। लेकिन फिटनेस के सवाल पर कहा कि इन बस आप्रेटरों के चालान काटकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

नोट बाइट और शॉर्ट्स मेल से उठा लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.