ETV Bharat / state

ऊना के टटेहड़ा गांव में लगी भीषण आग, प्रवासी मजदूरों की 12 झुग्गियां जलकर राख - आग

गगरेट क्षेत्र के टटेहड़ा गांव में आग लगने से प्रवासी मजदूरों की 12 झुग्गियां जलकर राख हो गई. आगजनी से प्रवासी मजदूरों को न केवल लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, बल्कि उन्हें सर्दी के मौसम में सिर छुपाने के लाले भी पड़ गए हैं

आग से जलकर राख हुई झुग्गियां
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 8:42 PM IST

ऊना: गगरेट क्षेत्र के टटेहड़ा गांव में आग लगने से प्रवासी मजदूरों की 12 झुग्गियां जलकर राख हो गई. आगजनी से प्रवासी मजदूरों को न केवल लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, बल्कि उन्हें सर्दी के मौसम में सिर छुपाने के लाले भी पड़ गए हैं.

fire in una
आग से जलकर राख हुई झुग्गियां

सोमवार शाम के समय अचानक भड़की इस आग ने एकदम से ऐसा विराट रूप धारण किया कि देखते ही देखते साथ लगती सभी झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं. हालांकि सूचना मिलने पर अम्ब से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी.

वहीं स्थानीय लोगों व मजदूरों ने मिलकर आग को बुझाने की कोशिश, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था. इस आगजनी में बड़ी मुश्किल से प्रवासी मजदूर कुछ सामान निकालने में कामयाब हुए, जबकि अन्य राख में मजदूर अपना सामान ढूंढते रहे.

fire in una
आग से जलकर राख हुई झुग्गियां

गगरेट थाना इंचार्ज चैन सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. तहसीलदार घनारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करेंगे.

जानकारी के अनुसार, सुदामा देवी व उसकी दो बेटियों की तीन झुग्गियां थीं, वहीं किशन दास के पूरे परिवार की भी तीन झुग्गियां थीं. इसके अलावा सुदामा देवी, चिकन दास, राजेश साहनी, सुधीर मण्डल, वकील साहनी, राम नारायण साहनी, शत्रुघ्न, दिलीप, रामप्रसाद, शिव नारायण, महिंदर की झुग्गियां भी जल गई हैं, इनमें उनके पैसे, बर्तन व गहने भी आग की भेंट चढ़ गए हैं. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

ऊना: गगरेट क्षेत्र के टटेहड़ा गांव में आग लगने से प्रवासी मजदूरों की 12 झुग्गियां जलकर राख हो गई. आगजनी से प्रवासी मजदूरों को न केवल लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, बल्कि उन्हें सर्दी के मौसम में सिर छुपाने के लाले भी पड़ गए हैं.

fire in una
आग से जलकर राख हुई झुग्गियां

सोमवार शाम के समय अचानक भड़की इस आग ने एकदम से ऐसा विराट रूप धारण किया कि देखते ही देखते साथ लगती सभी झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं. हालांकि सूचना मिलने पर अम्ब से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी.

वहीं स्थानीय लोगों व मजदूरों ने मिलकर आग को बुझाने की कोशिश, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था. इस आगजनी में बड़ी मुश्किल से प्रवासी मजदूर कुछ सामान निकालने में कामयाब हुए, जबकि अन्य राख में मजदूर अपना सामान ढूंढते रहे.

fire in una
आग से जलकर राख हुई झुग्गियां

गगरेट थाना इंचार्ज चैन सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. तहसीलदार घनारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करेंगे.

जानकारी के अनुसार, सुदामा देवी व उसकी दो बेटियों की तीन झुग्गियां थीं, वहीं किशन दास के पूरे परिवार की भी तीन झुग्गियां थीं. इसके अलावा सुदामा देवी, चिकन दास, राजेश साहनी, सुधीर मण्डल, वकील साहनी, राम नारायण साहनी, शत्रुघ्न, दिलीप, रामप्रसाद, शिव नारायण, महिंदर की झुग्गियां भी जल गई हैं, इनमें उनके पैसे, बर्तन व गहने भी आग की भेंट चढ़ गए हैं. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

ऊना
गगरेट क्षेत्र के टटेहड़ा गांव में आग लगने से प्रवासी मजदूरों की 12 झुग्गियां जलकर राख हो गई।   आगजनी से प्रवासी मजदूरों का न केवल लाखों रुपये का नुकसान हुआ है बल्कि उन्हें सर्दी के मौसम में सिर छुपाने के लाले भी पड़ गए हैं। सोमवार शाम के समय अचानक भड़की इस आग ने एकदम से ऐसा विराट रूप धारण किया कि देखते ही देखते साथ लगती सभी झुगियाँ इसकी चपेट में आ गईं। हालांकि सूचना मिलने पर अम्ब से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। वही स्थानीय लोगों व मजदूरों ने मिलकर आग को बुझाने की खासी मशक्कत की परंतु जब तक का में आती तब तक सब कुछ राख हो चुका था। इस आगजनी में बड़ी मुश्किल से प्रवासी मजदूर कुछ सामान निकालने में कामयाब हुए व राख में मजदूर अपना सामान ढूंढते रहें। गगरेट थाना इंचार्ज चैनसिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आगजनी का जायजा लिया ।अभी आग के कारणों का पता नही चला है । तहसीलदार घनारी मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन करेंगे। जानकारी के अनुसार सुदामा देवी व उसकी दो बेटियों की तीन झुग्गियां थीं, वहीं किशन दास के पूरे परिवार की भी तीन झुग्गियां थीं। वहीं, इस आगजनी में सुदामा देवी, चिकन दास, राजेश साहनी, सुधीर मण्डल, वकील साहनी, राम नारायण साहनी, शत्रुघ्न, दिलीप, रामप्रसाद, शिव नारायण, महिंदरकी झुग्गियां जली हैं, इनमें उनके पैसे, बर्तन व  के गहने भी अग्नि की भेंट चढ़ गए हैं। उधर, पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.