सोलन: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस अभियान चलाए हुए और अवैध रूप से नशे का व्यापार करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है.ताजा मामला देर रात करीब 1 बजे का है, जहां सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने शिमला के रहने वाले 27 वर्षीय युवक से 7.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को मिला नशा: जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की एसआईयू टीम मादक पदार्थ और अपराधों की रोकथाम के लिए सोलन शहर के कोटलानाला, सपरून और सब्जी मंडी सोलन के पास मौजूद थी. ऐसे में जब एसआईयू टीम डीलक्स ढाबा रेस्टोरेंट कथेड़ एनएच -5 पर करीब देर रात 1 बजे पहुंची तो एक युवक जिसने अपनी पीठ पर बड़ा पिट्ठू बैग उठाया हुआ था और एक छोटा बैग अपनी छाती पर सामने से लटका हुआ था. वह चंबाघाट की तरफ से सब्जी मंडी सोलन की तरफ आ रहा था. ऐसे में गाड़ी को युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जुगल किशोर जिला शिमला 27 वर्ष बतलाया, युवक द्वारा छाती पर लटकाए छोटे बैग की तलाशी लेने पर 7.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
नशा तस्करों को नहीं जाएगा बख्शा: एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करता है कि सोलन पुलिस लगातार नशे का व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं. इसी कड़ी में देर रात करीब 1 बजे सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने जिला शिमला के रहने वाले 27 वर्षीय युवक से 7.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि नशे का व्यापार करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. बता दें कि सोलन पुलिस लगातार जिला सोलन में नशे का व्यापार करने वाले लोगों पर शिकंजा कस रही है.
ये भी पढ़ें : बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.77 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को पकड़ा