बद्दी/सोलन: कोरोना टेस्ट के लिए आए एक युवक द्वारा बुधवार को नालागढ़ अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी होमगार्ड जवान के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह युवक जब नालागढ़ अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए आया तो उसे जवान ने यह कहा कि टेस्ट किट नहीं हैं. आप अगले दिन आ जाना.
होमगार्ड जवान राजिंदर सिंह ने बताया कि युवक आपा खो बैठा और उससे हाथापाई करने लगा. राजिंदर सिंह ने बताया कि उसे साथ तैनात कर्मी द्वारा उसे रोका गया तो उसने होमगार्ड जवान की वर्दी पर लगी नेमप्लेट भी तोड़ दी. जिसकी सूचना उन्होंने सिटी चौकी नालागढ़ को दी और व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करवाई है.
मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है
मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि आज सुबह नालागढ़ अस्पताल में सिक्योरिटी ड्यूटी होमगार्ड के साथ एक युवक द्वारा हाथापाई की गई है. जिस पर थाना नालागढ़ में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बुधवार को कोरोना से 32 लोगों की मौत, 3842 नए मामले आए सामने