कसौली/सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पर्यटन क्षेत्र कसौली के नौती गांव के एक परिवार में हुए झगड़े में पत्नी ने पति की हत्या कर दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति के शरीर में कई घाव भी हैं. इसकी पुलिस गहनता से जांच भी कर रही है. मामला देर रात करीब 12:36 बजे का है. इसकी जानकारी पुलिस को महिला ने फोन पर दी.
महिला ने फोन पर पुलिस को बताया कि इसका और पति का आपस में लड़ाई-झगड़ा हुआ है. इसी दौरान इसके पति को धक्का लग गया है. जिस कारण वह नीचे गिर गया है. जब वह नीचे गिरा तब सिर से खून निकला है और हिलडुल नहीं रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
इस दौरान पुलिस ने देखा कि व्यक्ति के सिर, माथे, नाक, कान, ठोढ़ी, दाहिने कान, गले पर तेज धार हथियार से हमला किया है. वहीं, सिर पर भी काफी चोटें लगी हैं. जिससे मनीराम उम्र 36 वर्ष की मौत हो गई. उधर, मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने की. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है जिसके बाद रिपोर्ट आने पर ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी