सोलन: हिमाचल प्रदेश में बारिश में कोहराम मचा हुआ है. जगह-जगह पर भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. इस कारण लोगों को वह अपनी जान गंवानी पड़ रही है. वहीं, बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसी कड़ी में सोलन शहर में अश्वनी खड्ड से पानी की लिफ्टिंग पर पिछले कल विभाग ने रोक लगाई हुई है. अगले 24 घंटों तक अश्वनी से पानी की सप्लाई बंद रहेगी. सोलन शहर में एक बार फिर पानी का संकट गहरा सकता है. बारिश के बाद से जिला सोलन में रोजाना पानी की दिक्कत आ रही है.
बीते कल नगर निगम और आईपीएच विभाग ने अश्वनी खड्ड से पानी की लिफ्टिंग को बंद कर दिया है. बीते कल शिमला में स्लॉटर हाउस गिरने की वजह से टैंक फट गया. जिसकी वजह से उसमें गिराया गया सारा बायो मेडिकल वेस्ट अश्वनी खड्ड में आने की वजह से नगर निगम और आईपीएच विभाग ने वहां से पानी की लिफ्टिंग पर रोक लगा दी है. स्लॉटर हाउस की गंदगी पानी में मिलने से बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. उसको देखते हुए निगम ने पानी की लिफ्टिंग पर रोक लगाई है.
ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: शिमला के कृष्णा नगर में ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारतें, 1 शव बरामद, रेस्क्यू जारी
नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल का कहना है की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कल शाम 8 बजे से अश्वनी खड्ड से पानी की लिफ्टिंग बंद कर दी है और सैंपल उठाकर जगह-जगह सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए 24 घंटे तक पानी की लिफ्टिंग बंद रहेगी. जिसके चलते शहरवासियों को थोड़ी पानी की दिक्कत हो सकती है. उनका कहना है की जैसे ही अश्वनी खड्ड में स्थित सामान्य हो जाती है. पानी की लिफ्टिंग शुरू हो जाएगी और शहरवासियों को नियमित पानी की सप्लाई मिलना शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश से मिलेगी राहत, लेकिन ये खतरा अभी नहीं टला