सोलन: सूबे के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को सोलन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स व चुनावी मंत्र दिए. शिक्षा मंत्री ने सोलन भाजपा मंडल द्वारा सोलन के साथ लगती आंजी व सपरून पंचायत में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता की.
सोलन बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में विशेष रूप से पूर्व परिवहन मंत्री महेंद्र नाथ सोफत व स्थानीय भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करे कि इस लोकसभा चुनाव में शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश कश्यप भारी मतों से विजयी बनें.
बैठक में शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल पर तंज कसते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस बार शिमला सीट से दो फौजी आमने-सामने हैं. जिसमें से एक फौजी सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने वाले गुट से हैं और एक बीजेपी का फौजी है जो सर्जिकल स्ट्राइक करने में विश्वास रखता है.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कर्नल धनीराम शांडिल को राजनीति में बीजेपी द्वारा लाया गया है. उन्होंने कहा कि धनीराम शांडिल की उम्र हो चुकी है और उन्हें अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप अपने विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस के प्रत्याशी को दो बार पटकनी दे चुके हैं.
गौर हो कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सिरमौर के पच्छाद से सुरेश कश्यप बीजेपी उम्मीदवार थे. जहां से उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता गंगू राम मुसाफिर को हराया था.