सोलन: जिला सोलन के कसौली में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान कुछ अधिकारी जनमंच से नदारद दिखे. अधिकारियों के इस रवैये के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल का गुस्सा भी देखने को मिला.
कैबिनेट मंत्री डॉ राजीव सैजल ने जनमंच से नदारद रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी केवल सरकार के कामों को करने के लिए नहीं बल्कि लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए भी है.
राजीव सैजल ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम का आयोजन लोगों की समस्याओं को मौके पर ही निपटाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन इस तरीके की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जनमंच में पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड और एमडी जोगिन्द्रा बैंक और अन्य अधिकारियों के ना आने से मंत्री कुछ खफा नजर आ रहे थे. जनमंच में पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड और बैंक से सम्बंधित मामले आये थे, लेकिन अधिकारियों के ना होने पर लोगों की समस्याओं पर सही ढंग से कार्रवाई नहीं हो पाई.
ये भी पढ़े: मनाली में बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, घाटी में मौसम फिर हुआ सुहाना