सोलन: डिग्री कॉलेज सोलन में एक अध्यापक द्वारा छात्र पर हाथ उठाने का मामला समाने आया है. जिसे लेकर शुक्रवार को कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया. साथी छात्रों ने वाइस प्रिंसिपल से इस मामले की शिकायत की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन कॉलेज में एक लड़का कॉलेज की रेलिंग पर बैठा था. जिस पर कॉलेज के अध्यापक ने आकर पहले तो उसे डांटा फिर उस पर हाथ उठाया. इस कारण उसकी गर्दन पर निशान पड़ गए. जिस वजह से कॉलेज में माहौल बिगड़ गया.
डिग्री कॉलेज सोलन के वाइस प्रिंसिपल को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने टीचर और छात्र को बुलाकर आपस में समझौता कराया.
इस बारे में जब टीचर से पूछा गया कि आपने छात्र के ऊपर हाथ क्यों उठाया था वो बात को टाल मटोल करते नजर आए. कॉलेज में इस तरह की घटना का होना अशोभनीय है. वहीं, साथी छात्रों का कहना है कि पहले भी यह अध्यापक कई बार बच्चों के साथ बदतमीजी कर चुके हैं.