सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में रविवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक हुई. इस दौरान हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष देवीलाल ठाकुर ने कहा है कि सरकार उनकी पेंशन की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है. वे कई बार सरकार के समक्ष अपनी पेंशन की मांग को लेकर बात कर चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बेवकूफ बनाया था.
कांग्रेस की सरकार से है उम्मीद: देवीलाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने उन्हें बेवकूफ बना कर रखा. कर्मचारी अपनी मांग को लेकर बार-बार उनके पास गए, लेकिन उनको अनदेखा किया गया. देवीलाल ठाकुर ने कहा कि अब कांग्रेस की सरकार से उन्हें उम्मीद है, लेकिन सरकार भी सुनने के लिए तैयार नहीं है. देवीलाल ठाकुर ने कहा कि वह प्रदेश में जाकर सभी जिलों के कर्मचारियों से इस विषय को लेकर बात करेंगे जो भी निर्णय कर्मचारी लेंगे उसको देखते हुए सरकार से बात की जाएगी. यदि सरकार तब भी नहीं मानी तो आने वाले समय में इसको लेकर ठोस कदम उठाने की रणनीति तैयार की जाएगी.
'सिर्फ अपनी मेहनत का मांग रहे हैं पैसा': अध्यक्ष देवीलाल ठाकुर ने कहा कि 27 अक्टूबर 1999 को भाजपा सरकार द्वारा पेंशन की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन 2004 में कांग्रेस की सरकार ने आते ही पेंशन की अधिसूचना को रद्द कर दिया. इस वजह से कॉर्पोरेट सेक्टर के कर्मचारियों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया. अध्यक्ष देवीलाल ठाकुर ने कहा कि 1999-2004 में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है, लेकिन 2004 के बाद सेवानिवृत्त हुए कॉर्पोरेट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन नही मिल रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को जल्द ही बातचीत के लिए बुलाया जाना चाहिए. हम सिर्फ अपनी मेहनत का पैसा मांग रहे हैं. इसके लिए हम हर प्रकार से सरकार को सहयोग करने के लिए भी तैयार है.