सोलन: जिला सोलन के छावनी क्षेत्र सुबाथू में गुरुवार को धारा-144 लागू करने के विरोध में व्यापारियों ने पूरे बाजार को बंद रख कर अपना विरोध जताया. इस दौरान सुबाथू छावनी के कुछ लोग छावनी परिषद के कार्यालय भी पहुंचे.
बता दें कि डीसी सोलन केसी चमन ने हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए सैन्य क्षेत्र सुबाथू और इसके आसपास के क्षेत्रों में अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कब्जों को गिराने की प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए धारा-144 लगाने के आदेश जारी किए हैं.
छावनी परिषद ने पुलिस बल का सहयोग लेते हुए अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालें दर्जनों लोगों के घरों पर लाल रंग की निशानदेही की गई है. डीसी के आदेशों के अनुसार धारा-144 दो महीने या अवैध निर्माण को गिराने की प्रक्रिया पूरी होने तक की अवधि में जारी रहेंगी.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों ने छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर एचएस संधू से मिलकर और उनके समक्ष राहत की गुहार लगाई है. वहीं, ब्रिगेडियर एचएस संधू ने कहा है कि अगर कानून के तहत कोई रास्ता नजर आएगा तो उस पर बातचीत की जा सकती है.