सोलन: जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में देर रात बद्दी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर डाडी कानियां में पेट्रोल पंप के नजदीक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक व वैन की टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात हुए भीषण हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.