कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल प्लाजा के पास बस और कार में टक्कर हो गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में बस और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं, बस-कार की टक्कर होने से करीब 20 मिनट तक जाम की समस्या बनी रही. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ जा रही बस और परवाणू से सोलन की ओर आ रही कार में आमने-सामने टक्कर हुई. जिस जगह पर यह टक्कर हुई, उस सड़क पर करीब तीन माह से वनवे ट्रैफिक किया गया है. इससे एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि परवाणू से सोलन तक फोरलेन में कई जगह वनवे यातायात चला हुआ है. इसके चलते आए दिन वाहनों की आपस मे टक्कर हो रही है.
सनवारा टोल प्लाजा से रोक रोज होटल तक लगभग 600 मीटर सड़क दो स्थानों पर भारी बारिश के कारण धंसने से इस प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं. एनएचएआई की ओर से महत्वपूर्ण जगहों पर कार्य नहीं करवाया जा रहा है. इससे वाहन चालक भी काफी परेशान है. वहीं, सनवारा टोल प्लाजा से आगे होटल रोक रोज तक दो गहरे मोड़ हैं. इन तीव्र मोड़ पर गाड़ियों की आपस में टक्कर हो रही है.
हालांकि, जिस सड़क पर यातायात चल रहा है, उस जगह बीच में बैरिकेड्स लगाए गए हैं. ताकि गाड़ियां आसानी से क्रॉस हो सके, लेकिन यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रहा है. गाड़ियों की टक्कर होने से बार-बार जाम की समस्या बनती है. इससे नौकरी पेशा कर रहे लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को हुई बस और कार की टक्कर के बाद भी ड्राइवर को सड़क के वनवे होने की जानकारी न होनी बताई. हैरत की बात तो यह है कि इतनी दुर्घटनाएं सड़क के वनवे होने के कारण हो रही है, लेकिन फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से सड़क पर सूचना बोर्ड नहीं लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में HRTC बस का ब्रेक हुआ फेल, बाल-बाल बचे 60 यात्री