सोलन: लाखों लोगों की आस्था का केंद्र बन चुका सोलन का ऐतिहासिक एवं राज्यस्तरीय शूलिनी मेला शुक्रवार से शुरू हो गया है. दैवीय परंपराओं के साथ विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने माता शूलिनी की पालकी उठाकर परंपरा निभाई.
विधानसभा अध्यक्ष ने पुरानी कचेरी के पास पार्किंग में सर्वप्रथम शूलिनी माता की डोली का स्वागत और अभिनंदन कर शोभा यात्रा की शुरुआत की. विस अध्यक्ष व अन्य उपस्थित भाजपा नेताओं सहित लोगों ने माता शूलिनी देवी की पालकी पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.
इस दौरान कई मनमहोन झांकियां निकाली गई. बता दें कि शूलिनी मां सोलनवासियों की अधिष्टात्री देवी हैं. मान्यता है कि शूलिनी माता सारे शहर का भ्रमण कर अपनी बहन दुर्गा मां से मिलने जाती है. इस दौरान शहरवासी ढोल-नगाड़ों की थाप पर मां शूलिनी का स्वागत करते हैं. वहीं, शहर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन होता है.
शूलिनी मेला 21 जून से 23 जून तक चलेगा. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शूलिनी मेले की प्रदेश व सोलनवासियों को बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर कहा कि शूलिनी मेला समूचे प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है. इस मेले से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों से हिमाचल की संस्कृति और परम्पराएं आज भी जीवित हैं.
बता दें कि मेले का शुभारंभ पिछले कई सालों से राज्यपाल या फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार पहली बार मेले का शुभारंभ विस अध्यक्ष राजीव बिंदल ने किया. राज्यपाल और सीएम के व्यस्त रहने के चलते मेले का शुभारंभ विस अध्यक्ष ने किया. मां शूलिनी मेला करीब 200 साल से मनाया जा रहा है.