सोलन: प्रदेश पुलिस नशा तस्करी पर रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदेश में नशे का करोबार कर रहे तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सोलन में सामने आया, जहां पुलिस ने एक युवती को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस ने परवाणू स्थित सेक्टर-2 में झुग्गी में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती से 7.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर छानबीन शुरु कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवती को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है.