सोलन: कोरोना के चलते जहां पूरी दुनिया थम सी गई थी. वहीं, अब जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है. जिला अस्पताल सोलन में भी लोगों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. लोग अब अस्पताल में आकर अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं.
कोरोना के चलते जहां लोग अस्पतालों में आने से डर रहे थे. वहीं, अब लोग बेझिझक होकर अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. सोलन अस्पताल जिला का एकमात्र क्षेत्रीय अस्पताल है, जहां लोग अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं. अस्पताल प्रशासन द्वारा रोजाना अस्पताल को सेनिटाइज किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को रोजाना जागरूक किया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे लोग
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता ने कहा कि सोलन क्षेत्रीय अस्पताल जिला का सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां लोगों की आवाजाही लगी रहती है. लॉकडाउन होने के चलते और कोरोना महामारी के चलते लोगों का अस्पताल आना बंद हो चुका था, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों का अस्पताल आना शुरू हो चुका है. लोग पूरी तरह से अस्पताल आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. साथ ही डॉक्टर भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
अस्पताल में डिलीवरी और ऑपेरशन रोजाना की तरह जारी
अस्पताल में डिलीवरी और ऑपेरशन भी अब सुचारू रूप से किए जा रहे हैं. लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.
पीलिया की दस्तक से पहले सतर्क हुआ विभाग
बता दें कि लॉकडाउन के दो चरणों तक लोगों का अस्पताल आना बंद हो चुका था. इसके बाद तीसरे चरण में ही लोगों का अस्पताल आना शुरू हो चुका था. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को हिदायत भी दी जा रही है. गर्मियों के आते ही जिला सोलन में पीलिया के केस आना भी शुरू हो जाते है. इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग पहले ही सतर्क हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को पानी उबालकर पीने की हिदायत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 : सोलन में बार्बर और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति, सप्ताह के 3 दिन खुलेंगी दुकानें