ETV Bharat / state

नहीं चली NH अथॉरिटी की मनमर्जी, SP बद्दी ने बंद करवाया काम

हिमाचल-हरियाणा सीमा पर सड़क का काम शुरू होने के कारण घंटों जाम लगा रहा और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एएसपी बद्दी ने मौके पर जाकर काम बंद करवाया और फिर जाम को क्लीयर किया.

जाम में फंसे वाहन
author img

By

Published : May 9, 2019, 1:41 PM IST

Updated : May 9, 2019, 2:58 PM IST

सोलन: हिमाचल-हरियाणा सीमा पर एनएच अथॉरिटी ने हिमाचल पुलिस को सूचित किए बिना सड़क का काम शुरू कर दिया. जिस कारण सड़क पर घंटों जाम लगा रहा और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौके पर एएसपी बद्दी नरेश शर्मा ने काम को बंद करवाया व फिर जाम को क्लीयर किया.

बता दें कि हरियाणा की तरफ शाहपुर तक और हिमाचल की तरफ संडोली तक घंटों जाम लगा रहा. बसों व अन्य वाहनों में बैठे लोगों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, पहले की खस्ता हालत झेल रहे बालद पुल पर घंटों तक बड़े-बड़े ट्राले खड़े होने के चलते पुल को भी खतरा बना हुआ था.

people facing problem due to traffic in solan
जाम में फंसे वाहन

एएसपी ने बताया कि हरियाणा-हिमाचल सीमा पर हरियाणा की तरफ बिना किसी सूचना के सड़क का कार्य शुरू होने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं कि सड़क का कार्य शुरू करने से पहले बद्दी पुलिस को इसकी सूचना दें.

जानकारी देते एएसपी बद्दी

एएसपी ने कहा कि टोल वैरियर बद्दी के पास वाहनों की आवाजाही अधिक होने के चलते हमेशा ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, लेकिन अचानक सड़क का कार्य शुरू होने के चलते जाम की समस्या पैदा हुई. हालांकि, बद्दी पुलिस ने समय रहते समस्या को हल कर दिया.

सोलन: हिमाचल-हरियाणा सीमा पर एनएच अथॉरिटी ने हिमाचल पुलिस को सूचित किए बिना सड़क का काम शुरू कर दिया. जिस कारण सड़क पर घंटों जाम लगा रहा और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौके पर एएसपी बद्दी नरेश शर्मा ने काम को बंद करवाया व फिर जाम को क्लीयर किया.

बता दें कि हरियाणा की तरफ शाहपुर तक और हिमाचल की तरफ संडोली तक घंटों जाम लगा रहा. बसों व अन्य वाहनों में बैठे लोगों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, पहले की खस्ता हालत झेल रहे बालद पुल पर घंटों तक बड़े-बड़े ट्राले खड़े होने के चलते पुल को भी खतरा बना हुआ था.

people facing problem due to traffic in solan
जाम में फंसे वाहन

एएसपी ने बताया कि हरियाणा-हिमाचल सीमा पर हरियाणा की तरफ बिना किसी सूचना के सड़क का कार्य शुरू होने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं कि सड़क का कार्य शुरू करने से पहले बद्दी पुलिस को इसकी सूचना दें.

जानकारी देते एएसपी बद्दी

एएसपी ने कहा कि टोल वैरियर बद्दी के पास वाहनों की आवाजाही अधिक होने के चलते हमेशा ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, लेकिन अचानक सड़क का कार्य शुरू होने के चलते जाम की समस्या पैदा हुई. हालांकि, बद्दी पुलिस ने समय रहते समस्या को हल कर दिया.

Repeat

---------- Forwarded message ---------
From:aditya chadha <aditya.baddi@gmail.com>
Date: Thu, May 9, 2019, 10:58 AM
Subject: बिना सूचना एन.एच. पर सड़क का काम शुरू करने से बद्दी में लगा रहा घंटों जाम
To: news2cc <news2cc@gmail.com>, HP 24X7 CHANNEL HP MANDI <hpchannel24x7@gmail.com>, <hpnews@panchayattimes.com>, dnewsnetwork DNN <dnewsnetwork49@gmail.com>, <abhinavcba01@gmail.com>, tv100 news <tv100hm@gmail.com>, Sanjeev Bassi <bassi.manpura@gmail.com>




STORY SLUG: BADDI RODE JAAM SHOT+BYTE
BYTE : NK SHARMA ( ASP)

बिना सूचना एन.एच. पर सड़क का काम शुरू करने से बद्दी में लगा रहा घंटों जाम
ए.एस.पी. को स्वयं आकर रूकवाना पड़ा काम

हिमाचल -हरियाणा सीमा पर एन.एच. ओथोरिटि द्वारा हिमाचल पुलिस को बिना किसी सूचना के ही सड़क का काम शुरू करने से यहां घंटों जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोगेां ने बद्दी पुलिस को संपर्क किया परन्तु घंटों तक जाम से राहत न मिलने के चलते लोगेां का गुस्सा फूट पड़ा व उन्हेंाने एन.एच. हरियाणा के अधिकायिरों को खरी खेाटी सुनानी शुरू कर दी। जाम इतना गंभीर हो गया कि हरियाणा की तरफ शाहपुर तक व हिमाचल की तरफ संडोली तक जाम लग गया । एक तरफ सूर्य देवता का प्रकोप व 45 डिग्री तापमान में बसों व अन्य वाहनों में खड़े लोगों के पसीने छूट गये वहीं दूसरी और पहले की खस्ता हालत झेल रहे बालद पुल पर घंटों तक बड़े-बड़े ट्राले खड़े होने के चलते पुल को भी खतरा बना हुआ था। जब घंटों तक जाम से निजात नहीं मिली तो लोगों ने एस.पी. कार्यालय में फोन बजाने शुरू कर दिए। मौके पर ए.एस.पी. बद्दी नरेश शर्मा ने पहूंच कर पहले तो हरियाणा की तरफ सड़क पर कार्य को कुछ समय के लिए बंद करवाया व फिर जाम को क्लीयर किया । ए.एस.पी. ने बताया कि हरियाणा -हिमाचल सीमा पर हरियाणा की तरफ बिना किसी सूचना के सड़क का कार्य शुरू होने के चलते यहां जाम की स्थिति पैदा हो गई थी व भविष्य में हरियाणा के विभाग को भी यह निर्देश दिए गये कि सड़क का कार्य शुरू करने से पहले बद्दी पुलिस को इसकी सूचना दें। उन्होंने बताया कि टोल वैरियर बद्दी के पास  वाहनों की आवाजाही अधिक होने के चलते हमेशा ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं परन्तु अचानक सड़क का कार्य शुरू होने के चलते जाम की समस्या पैदा हुई जिसे बद्दी पुलिस ने समय रहते हल कर दिया ।
Last Updated : May 9, 2019, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.