ETV Bharat / state

मुद्दा विहीन विपक्ष शीतकालीन सत्र में इन्वेस्टर्स मीट को लेकर मचाएग शोर- CM

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:34 PM IST

प्रदेश के इतिहास में पहली बार विपक्ष के पास सरकार के दो साल पूरा होने पर भी उनकी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. यही कारण है कि मुद्दा विहीन विपक्ष अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर शोर मचाएगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही.

congress in winter session over investor meet
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकु

सोलन: प्रदेश के इतिहास में पहली बार विपक्ष के पास सरकार के दो साल पूरा होने पर भी उनकी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. यही कारण है कि मुद्दा विहीन विपक्ष अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर शोर मचाएगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही.

सीएम जयराम ठाकुर ने परवाणु में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 27 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरा होने पर 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाएं धरातल पर होगीं. सीएम ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें विपक्ष में होने के कारण विरोध करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्लोबल मीट की सफलता को देखते हुए पंजाब सरकार के मंत्री अब उनकी सरकार से संपर्क कर रहे हैं कि किस इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन करना है.

वीडियो रिपोर्ट.
जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब की तरह मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. इन दोनों राज्यों में भी इन्वसेटर्स मीट का आयोजन हुआ. कांग्रेस के नेता हिमाचल में पहली बार आयोजित हुई इन्वेस्टर्स मीट के विरोध में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए देश और विदेशों के कई दौरे किए गए. प्रदेश में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी कोई निवेश नहीं हुआ. अब निवेश हो रहा है तो विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार को प्रदेश की जनता से भरपूर जन समर्थन मिल रहा है. लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार पार्टी को इतनी बड़ी जीती मिली है और आगे भी इतनी बड़ी जीत नहीं मिल सकती. इस जीत के बाद कांग्रेस के कई नेता सदमे में थे. इसके चलते कुछ को तो पानी छिड़क कर जगाना पड़ा था.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने सरकार को हराने की बड़ी बातें की, लेकिन धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत ही जब्त हो गई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कसौली निर्वाचन क्षेत्र में दो सालों में पहली बार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जिस निर्वाचन क्षेत्र का विधायक शालीन हो वहां पर आने में अकसर देर हो जाती है. उन्होंने कहा कि अगर डॉ. राजीव सैजल की जगह कोई और विधायक होता तो अब तक नारे लगा देता.

सीएम ने कहा कि डॉक्टर राजीव सैजल आयुर्वेदिक डॉक्टर होने के कारण उनकी तासीर सरल, सहज और शालीन हैं. साथ ही कसौली की जनता भी सहज और शालीन है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने 2022 विस चुनाव के लिए भरी हुंकार, बोला- BJP करेगी मिशन रिपीट

सोलन: प्रदेश के इतिहास में पहली बार विपक्ष के पास सरकार के दो साल पूरा होने पर भी उनकी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. यही कारण है कि मुद्दा विहीन विपक्ष अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर शोर मचाएगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही.

सीएम जयराम ठाकुर ने परवाणु में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 27 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरा होने पर 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाएं धरातल पर होगीं. सीएम ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें विपक्ष में होने के कारण विरोध करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्लोबल मीट की सफलता को देखते हुए पंजाब सरकार के मंत्री अब उनकी सरकार से संपर्क कर रहे हैं कि किस इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन करना है.

वीडियो रिपोर्ट.
जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब की तरह मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. इन दोनों राज्यों में भी इन्वसेटर्स मीट का आयोजन हुआ. कांग्रेस के नेता हिमाचल में पहली बार आयोजित हुई इन्वेस्टर्स मीट के विरोध में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए देश और विदेशों के कई दौरे किए गए. प्रदेश में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी कोई निवेश नहीं हुआ. अब निवेश हो रहा है तो विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार को प्रदेश की जनता से भरपूर जन समर्थन मिल रहा है. लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार पार्टी को इतनी बड़ी जीती मिली है और आगे भी इतनी बड़ी जीत नहीं मिल सकती. इस जीत के बाद कांग्रेस के कई नेता सदमे में थे. इसके चलते कुछ को तो पानी छिड़क कर जगाना पड़ा था.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने सरकार को हराने की बड़ी बातें की, लेकिन धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत ही जब्त हो गई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कसौली निर्वाचन क्षेत्र में दो सालों में पहली बार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जिस निर्वाचन क्षेत्र का विधायक शालीन हो वहां पर आने में अकसर देर हो जाती है. उन्होंने कहा कि अगर डॉ. राजीव सैजल की जगह कोई और विधायक होता तो अब तक नारे लगा देता.

सीएम ने कहा कि डॉक्टर राजीव सैजल आयुर्वेदिक डॉक्टर होने के कारण उनकी तासीर सरल, सहज और शालीन हैं. साथ ही कसौली की जनता भी सहज और शालीन है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने 2022 विस चुनाव के लिए भरी हुंकार, बोला- BJP करेगी मिशन रिपीट

Intro:
कांग्रेस शीतकालीन सत्र में इन्वेस्टर मीट को लेकर मचाएगी शोर- जयराम ठाकुर

■प्रदेश में पहली सरकार जिसके खिलाफ दो वर्षों में विपक्ष के पास नही है मुद्दा
■पंजाब के मंत्री भी इन्वेस्टर मीट के लिए हिमाचल सरकार से साध रहे सम्पर्क
■ मुख्यमंत्री बोले मंत्री सैजल शांत स्वभाव के,2 सालों तक किया इंतजार


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार विपक्ष के सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर भी उनकी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नही है। यही कारण है मुद्दाविहीन विपक्ष अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को लेकर शोर मचाएगा। उन्होंने परवाणु में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 27 दिसम्बर को सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश की परियोजनाएं धरातल पर होगी। उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें विपक्ष में होने के कारण उन्हें विरोध करना पड़ रहा है।

उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्लोबल मीट की सफलता को देखते हुए पंजाब सरकार के मंत्री अब उनकी सरकार से सम्पर्क साध रहे है कि कैसे इन्वेस्टर मीट का आयोजन करना है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब की तरह मध्य प्रदेश व राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें है। इन् दोनों राज्यो में भी इन्वसेटर मीट का आयोजन हुआ। कांग्रेस के नेता हिमाचल में पहली बार आयोजित हुई इन्वेस्टर मीट के विरोध में लगे हुए है।

Body:

उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए देश व विदेशों कई दौरे किए गए। लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी प्रदेश में कोई निवेश नही हुआ। अब निवेश हो रहा है तो विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को प्रदेश की जनता भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारो विधानसभा सीटों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है। इतिहास में पहली बार पार्टी को इतनी बड़ी जीती मिली है और आगे भी इतनी बड़ी जीत नही मिल सकती । इस जीत के बाद कांग्रेस के कई नेता सदमे में थे , कुछ को तो पानी छिड़कर कर जगाना पड़ा था।
जयराम ठाकुर ने कहा कि दो विधानसभा में उपचुनाव में सरकार को हराने की बड़ी बड़ी बाते की गई लेकिन धर्मशाला विस में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत ही जब्त हो गई।


Conclusion:


....और विधायक होता तो नारे लगा देता
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कसौली निर्वाचन क्षेत्र में दो वर्षों में पहली बार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जिस निर्वाचन क्षेत्र का विधायक शालीन हो वहां पर आने में अक्सर देर हो जाती है। यदि डॉक्टर राजीव सैजल की जगह और विधायक होता तो अब तक नारे लगा देता।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर राजीव सैजल आयुर्वेदिक डॉक्टर होने के कारण उनकी तासीर सरल, सहज व शालीन है। कसौली की जनता भी सहज व शालीन है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.