सोलन: प्रदेश के इतिहास में पहली बार विपक्ष के पास सरकार के दो साल पूरा होने पर भी उनकी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. यही कारण है कि मुद्दा विहीन विपक्ष अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर शोर मचाएगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही.
सीएम जयराम ठाकुर ने परवाणु में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 27 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरा होने पर 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाएं धरातल पर होगीं. सीएम ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें विपक्ष में होने के कारण विरोध करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्लोबल मीट की सफलता को देखते हुए पंजाब सरकार के मंत्री अब उनकी सरकार से संपर्क कर रहे हैं कि किस इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन करना है.
उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए देश और विदेशों के कई दौरे किए गए. प्रदेश में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी कोई निवेश नहीं हुआ. अब निवेश हो रहा है तो विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार को प्रदेश की जनता से भरपूर जन समर्थन मिल रहा है. लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार पार्टी को इतनी बड़ी जीती मिली है और आगे भी इतनी बड़ी जीत नहीं मिल सकती. इस जीत के बाद कांग्रेस के कई नेता सदमे में थे. इसके चलते कुछ को तो पानी छिड़क कर जगाना पड़ा था.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने सरकार को हराने की बड़ी बातें की, लेकिन धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत ही जब्त हो गई.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कसौली निर्वाचन क्षेत्र में दो सालों में पहली बार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जिस निर्वाचन क्षेत्र का विधायक शालीन हो वहां पर आने में अकसर देर हो जाती है. उन्होंने कहा कि अगर डॉ. राजीव सैजल की जगह कोई और विधायक होता तो अब तक नारे लगा देता.
सीएम ने कहा कि डॉक्टर राजीव सैजल आयुर्वेदिक डॉक्टर होने के कारण उनकी तासीर सरल, सहज और शालीन हैं. साथ ही कसौली की जनता भी सहज और शालीन है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने 2022 विस चुनाव के लिए भरी हुंकार, बोला- BJP करेगी मिशन रिपीट