बद्दी/नालागढ़ः नगर निकाय चुनाव में विजयी सभी नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई, जिसमें बद्दी व नालागढ़ में 4-4 पार्षदों ने शपथ ग्रहण की. वहीं, नगर परिषद बद्दी व नालागढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित भाजपा प्रत्याशी पार्षद नहीं पहुंचे.
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र गुर्जर ने बद्दी व नालागढ़ नगर परिषद कार्यालय पहुंचे सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई, जिसमें बद्दी नगर परिषद में कांग्रेस समर्थित नव निर्वाचित पार्षद सुरजीत चौधरी, जस्सी राम, मोहन काला व अजमेर कौर ने ही शपथ ली.
वहीं, नालागढ़ में भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अलका वर्मा, महेश गौतम, अमरिंदर सिंह व वंदना बंसल ने शपथ ग्रहण की. वहीं दूसरी ओर अपनी जीत दर्ज कर चुके भाजपा समर्थित प्रत्याशी नगर परिषद बद्दी व नालागढ़ में शपथ लेने पहुंचे.
पार्षद 30 दिन में कभी भी ग्रहण कर सकते हैं शपथ
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र गुर्जर ने बताया कि बद्दी व नालागढ़ में 4-4 पार्षदों ने शपथ ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि जो पार्षद अभी बाकी हैं वह 11 जनवरी से अगले 30 दिन में कभी भी शपथ ग्रहण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 18 जनवरी के बाद 3 दिन के अंदर उन्हें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव करवाने होते हैं इसके लिए उन्होंने आज का दिन तय किया है, जिसमें नालागढ़ और बद्दी नगर परिषद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे.