सोलन: सोलन जिला में आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज जिले में एक ही दिन में दो लोगों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. ताजा मामले में सोलन जिला मुख्यालय सोलन के साथ लगते शामती इलाके में एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भेज दिया है. ASP सोलन अजय कुमार ने नेपाली मूल व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की पुष्टि की गई है.
एएसपी सोलन अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन जिला के शामती इलाके के जंगल में एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की गई है. स्थानीय लोग सुबह जब जंगल की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने पेड़ से लटके एक शव को देखा, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस की दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह मृतक की पहचान नहीं मिल पाई है.
वहीं, एएसपी सोलन अजय कुमार ने बताया कि पुलिस नेपाली मूल का व्यक्ति होने के चलते नेपाली मूल के लोगों से मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है और उसकी पहचान करने के लिए पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टि में देखा जा रहा है कि आत्महत्या करने का प्रयास व्यक्ति द्वारा किया गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से भी इस व्यक्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सोलन में 25 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट