कसौली: हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है. यहां पर आज भी किसी भी कार्य को करने से पहले देवी-देवताओं की अनुमति ली जाती है. दैवीय शक्ति से अनुमति लेने के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाया जाता है. धर्मपुर में माता मनसा देवी मेले (Mata Mansa Devi Fair) के तीन दिवसीय आयोजन के लिए भी इजाजत ली गई है. माता के भक्तों ने पूजा अर्चना कर माता से इसकी इजाजत मांगी थी. वहीं, माता ने तीन दिन का मेला करवाने की इजाजत प्रशासन और स्थानीय लोगों को दे दी है.
इसके पश्चात मेला कमेटी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा भी तैयार कर दी है. शनिवार को इसी कड़ी में कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई. बता दें कि धर्मपुर में जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेला पहली बार आयोजित किया जा रहा है. वर्ष 2019 में माता के मेले को हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने जिला स्तरीय घोषित किया था. लेकिन मेला किन्हीं कारणों के चलते नहीं हो पाया था. इसके बाद कोरोना काल के चलते मेले आयोजित नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार इस मेला का आयोजन किया जाएगा.
दूर-दराज के क्षेत्रों से आते हैं भक्त: मां मनसा माता मेला जिला स्तरीय होने से पहले एक दिन का होता था. यह मेला चैत्र नवरात्रि में राम नवमी को लगता था. इस दौरान दंगल भी आयोजित की जाती थी. अष्टमी को लोग सुबह माता की कढ़ाई यानी प्रसाद बनाते हैं. मां मनसा माता स्थानीय सहित आसपास के क्षेत्र के भक्तों की कुलदेवी भी है. आठ अप्रैल को माता के जागरण के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ भी किया जाएगा. मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए तथा धर्मपुर क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए नौ अप्रैल को दोपहर दो बजे से स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. जबकि सायंकालीन संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा.
दंगल के साथ संपन्न होगा मेला: उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान (SDM Kasauli Sanjeev Kumar Dhiman) ने कहा कि 10 अप्रैल को माता की पूजा अर्चना के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर दो बजे अखाड़ा पूजन के साथ दंगल का आयोजन होगा. दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी पहलवान को निमंत्रण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों को भी दंगल (Dangal in Dharampur) में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा. दंगल के संपन्न होने के बाद मेले का समापन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा: सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में होगी पैराग्लाइडिंग, रेट भी निर्धारित