बद्दी: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में टोल बैरियर के नजदीक सनसिटी रोड पर हरसोरिया हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-2 उद्योग के बेसमेंट में भीषण आग लग गई.
कंपनी के बेसमेट में लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बेसमेंट में जोरदार धमाका हुआ था. इस हादसे में उद्योग में कार्यरत 4 कामगार झुलस गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार 2 कामगार 90% तक झुलस गए हैं जिसके चलते उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
आग से कोरोड़ों का हुआ नुकसान
बद्दी के सनसिटी मार्ग पर स्थित हरसोरिया हेल्थ केयर कंपनी में अचानक आग लगने से करोड़ों रुपये का कच्चा माल जल कर राख हो गया है. आग लगने के कराणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वहां दो दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे. जिसमें चार कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
डीएसपी नवदीप सिंह ने दी जानकारी
सूचना मिलते ही डीएसपी नवदीप सिंह व तहसीलदार मुकेश शर्मा मौके पर पहुंचे और कंपनी में तैनात तीन सौ कामगार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है कि आखिर उद्योग में आग कैसे लगी.
फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने दी मामले की जानकारी
फायर ब्रिगेड ऑफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी. मौके पर 5 वाहनों को आग बुझाने में लगाया गया. आग से हुए नुकसान का अंदाजा आग बुझने के बाद लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: हजारों लोगों को पीने के लिए मिलेगा शुद्ध पानी, विभाग ने शुरू किया टैंक की मरम्मत का काम