ETV Bharat / state

बरसात की दस्तक से ही दरकने लगे हिमाचल के पहाड़, NH-5 पर भूस्खलन की चपेट में आई निजी बस - भूस्खलन

शिमला एनएच-05 पर तंबूमोड़ के पास एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए ईएसआई डिस्पेंसरी ज्वाली दाखिल करवाया गया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 5:48 PM IST

सोलन: जिले में गुरूवार सुबह से बारिश से हादसों का आगमन शुरू हो चुका है. शिमला निर्माणाधीन एनएच-05 पर तंबूमोड़ के पास एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए ईएसआई डिस्पेंसरी ज्वाली में भर्ती करवाया गया है.

बता दें कि बारिश से जहां एक तरफ सड़कों के किनारे बने ढंगों में दरारें आ गई हैं. वहीं, पहाड़ों से भी भूस्खलन होना शुरू हो गया है. गुरूवार को शिमला निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर तंबूमोड़ के पार भूस्खलन हुआ. इसी दौरान कालका से सोलन की ओर जा रही एक प्राइवेट बस नंबर एचपी64-3218 इसकी चपेट में आ गई.

वीडियो

बताया जा रहा है कि भूस्खलन में एक पत्थर बस के फ्रंट शीशे को तोड़कर बस के अंदर बोनट के पास आकर गिरा. जिससे बोनट के पास बैठे एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान नेक राम (50) पुत्र मनि राम निवासी जिला सोलन के रूप में हुई है. बस में करीब 30 सवारियां बैठी थी.

ये भी पढे़ंं-पांवटा साहिब-देहरादून NH-7 पर पानी भरने से आवाजाही ठप, तेज बहाव में फंसी जेसीबी

सोलन: जिले में गुरूवार सुबह से बारिश से हादसों का आगमन शुरू हो चुका है. शिमला निर्माणाधीन एनएच-05 पर तंबूमोड़ के पास एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए ईएसआई डिस्पेंसरी ज्वाली में भर्ती करवाया गया है.

बता दें कि बारिश से जहां एक तरफ सड़कों के किनारे बने ढंगों में दरारें आ गई हैं. वहीं, पहाड़ों से भी भूस्खलन होना शुरू हो गया है. गुरूवार को शिमला निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर तंबूमोड़ के पार भूस्खलन हुआ. इसी दौरान कालका से सोलन की ओर जा रही एक प्राइवेट बस नंबर एचपी64-3218 इसकी चपेट में आ गई.

वीडियो

बताया जा रहा है कि भूस्खलन में एक पत्थर बस के फ्रंट शीशे को तोड़कर बस के अंदर बोनट के पास आकर गिरा. जिससे बोनट के पास बैठे एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान नेक राम (50) पुत्र मनि राम निवासी जिला सोलन के रूप में हुई है. बस में करीब 30 सवारियां बैठी थी.

ये भी पढे़ंं-पांवटा साहिब-देहरादून NH-7 पर पानी भरने से आवाजाही ठप, तेज बहाव में फंसी जेसीबी

Intro:मानसून की दस्तक से हादसों ने पकड़ी रफ्तार, पहाड़ो से भूस्खलन हुआ शुरू, एक सवारी हुई हादसे का शिकार,बाल बाल बची बस की सवारियां


वीरवार सुबह से हो रही बारिश से सोलन जिला में हादसों का आगमन भी शूरु हो चुका है,जहां एक तरफ सड़कों के किनारे बने ढंगो में दरारें आ चुकी है,वहीं पहाड़ से भूस्खलन होना भी शुरू हो गया है।

Body:मामला सोलन का है जहां एक बस भूस्खलन का शिकार हो गयी,बता दे कि शिमला निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर तंबूमोड़ के समीप पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ और कालका से सोलन की ओर जा रही एक प्राइवेट बस न० HP64- 3218 इसकी चपेट में आ गई और एक पत्थर बस के फ्रंट शीशे को तोड़कर बस के अन्दर वोनट के पास आकर गिरा।

बस के वोनट के पास सीट पर बैठे एक व्यक्ति नेक राम सुपुत्र श्री मनि राम निवासी गांव डीब डा० जावली तहसील कसौली जिला सोलन आयु करीब 50 वर्ष को चोटें आईं हैं।जिसे इलाज केे लिए ई० एस०आई० डिस्पैंसरी जावली ले जाया गया है।बस 37 सीटर बतलाई जा रही थी ,जिसमें करीब 30 सबारियां बैठी थी।Conclusion:बरसात के आते ही हादसों के बड़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है,जहां एक तरफ पसरकार रोड़ सेफ्टी के लिए नए फरमान जारी कर रही है,वहीं दूसरी तरफ प्रशासन मौन रहकर बड़े हादसों का ईनतजार कर रही है।

फ़ाइल शॉट:-स्पॉट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.