ETV Bharat / state

शिकायतकर्ता ने कुछ यूं किया सीएम का धन्यावाद: अगर नए जिंदगी के नजारे ना होते...तो ये सितारे भी ना होते... - सीएम जयराम का शुक्रिया

एक शिकायतकर्ता की समस्या का मौके पर निपटारा होने सीएम जयराम का शुक्रिया जनमंच में शायराना अदांज में किया और जनमंच के पंडाल में बैठे सभी लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.

janmanch in solan
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 11:22 PM IST

सोलनः जिला के कोटो पंचायत में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक व्यक्ति की समस्या का निपटारा मौके पर हो गया तो उन्होंने शायराना अंदाज में जनमंच में आये मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया.

शिकायतकर्ता ने शेर पढ़ते हुए कहा कि "अगर नए जिंदगी के नजारे ना होते...तो ये सितारे भी ना होते...लहर भी भटकती अगर किनारे ना होते... कहां जाकर फरियाद करती जिंदगी अगर ठाकुर जयराम जैसे मुख्यमंत्री ना होते"

वीडियो

बता दें कि शिकायतकर्ता पानी की समस्या को लेकर फरियाद लेकर आया था, लेकिन समस्या का निपटारा होने पर अपने शायरना अंदाज से जनमंच के पंडाल में बैठे सभी लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.

सोलनः जिला के कोटो पंचायत में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक व्यक्ति की समस्या का निपटारा मौके पर हो गया तो उन्होंने शायराना अंदाज में जनमंच में आये मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया.

शिकायतकर्ता ने शेर पढ़ते हुए कहा कि "अगर नए जिंदगी के नजारे ना होते...तो ये सितारे भी ना होते...लहर भी भटकती अगर किनारे ना होते... कहां जाकर फरियाद करती जिंदगी अगर ठाकुर जयराम जैसे मुख्यमंत्री ना होते"

वीडियो

बता दें कि शिकायतकर्ता पानी की समस्या को लेकर फरियाद लेकर आया था, लेकिन समस्या का निपटारा होने पर अपने शायरना अंदाज से जनमंच के पंडाल में बैठे सभी लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.

Intro:जनमंच में जब समस्या का हुआ निपटारा तब शायराना अदांज में किया शुक्रिया,पंडाल में सभी लोग करने लगे वाह वाह

"अगर नए जिंदगी के नजारे ना होते ,तो ये सितारे भी ना होते
लहर भी भटकती अगर किनारे ना होते,कहां जाकर फरियाद करती जिंदगी अगर ठाकुर जयराम जैसे मुख्यमंत्री ना होते"

सोलन विधानसभा क्षेत्र के कोटो पंचायत में जनमंच में व्यक्ति द्वारा कार्य के लिए फरियाद लाई गयी, जब समस्या का निपटारा मौके पर हो गया तो उन्होंने शायराना अंदाज में जनमंच में आये मुख्य अतिथि का शायराना अंदाज में धन्यवाद किया


Body:व्यक्ति पानी की समस्या को लेकर फरियाद लेकर आया था लेकिन समस्या सुनाने से पहले उन्होंने अपने शायरना अंदाज से जनमंच के पंडाल में बैठे सभी लोगों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया,वहीँ जब समस्या का निपटारा मोके पर ही हो गया तो उन्होंने इस खुशी में शायर सुना डाला।


Conclusion:जब काम हुआ तो शायरी सुनाने से वो नही भूले,उन्होंने जनमंच कार्यक्रम की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री जयराम को बधाई दी वहीँ उनकी तारीफ में शायर भी कह डाला


अगर नए जिंदगी के नजारे ना होते ,तो ये सितारे भी ना होते
लहर भी भटकती अगर किनारे ना होते,कहां जाकर फरियाद करती जिंदगी अगर ठाकुर जयराम जैसे मुख्यमंत्री ना होते
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.