ETV Bharat / state

हिमाचल में पुलिस ढूंढ रही पाकिस्तान कॉलोनी, कुरियर पर लिखे पते पर मचा बवाल, जानें पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 2:53 PM IST

हिमाचल के जिला सोलन में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी चर्चा में आ गया है. वजह है यहां की पाकिस्तान कॉलोनी. हालांकि ऐसी कोई कॉलोनी यहां नहीं है, लेकिन... पढ़ें पूरी खबर... (Baddi Pakistani Colony) (Himachal News) (baddi Police).

Pakistan Colony Baddi
बद्दी के भूपनगर क्षेत्र के एक घर में रह रहे कुछ लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. वे डिलीवरी में पाकिस्तान कॉलोनी का पता दर्ज कर रहे हैं.

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पाकिस्तान कॉलोनी चर्चा में है और पुलिस के लिए भी ये गुत्थी बनी हुई है. बता दें कि ऐसी कोई कॉलोनी बद्दी या हिमाचल प्रदेश में नहीं है, लेकिन एक कुरियर यहां पहुंचा जिस पर पाकिस्तान कॉलोनी एड्रेस लिखा हुआ था. हालांकि ये कुरियर डिलीवर नहीं हो पाया, क्योंकि डिलीवरी ब्वॉय ने पते के साथ लिखे फोन नंबर पर कई बार कॉल की लेकिन नंबर नहीं लगा. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है. वहीं, लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है. जिस पर एसपी बद्दी मोहित चावला SHO बद्दी के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल प्रदेश में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी कराने की डेट बढ़ाई, राशन कार्ड होल्डर 15 नवंबर तक करा सकते हैं eKYC

मामला सोमवार देर शाम का है जब एक कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि कुरियर लेकर सोलन जिले के बद्दी स्थित वर्धमान चौक पहुंचा था. यहां पहुंचकर उसने लोगों ने पाकिस्तान कालोनी का एड्रेस पूछा तो लोग हैरान रह गए. क्योंकि इस नाम की कोई कालोनी बद्दी में नहीं थी जबकि कुरियर पर लिखे एड्रेस में साफ-साफ पाकिस्तान कालोनी का जिक्र था. कुरियर पर लिखे एड्रेस के मुताबिक ये सामान बद्दी में वर्धमान चौक के पास पाकिस्तान कालोनी में डिलिवर होना था. गौरतलब है कि बद्दी में वर्धमान चौक भी है और पते के साथ पिन कोड भी बद्दी का ही है लेकिन एड्रेस में जिस पाकिस्तान कालोनी का जिक्र है वो यहां कहीं भी नहीं है.

कुरियर डिलिवर ना होने के बाद कंपनी का प्रतिनिधि लौट गया लेकिन स्थानीय लोगों ने ये बात पुलिस तक पहुंचा दी. कुरियर कंपनी का वो बिल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया जिसपर पाकिस्तान कालोनी का एड्रेस लिखा था. लोगों की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और एसपी बद्दी ने एसएचओ बद्दी की अगुवाई में एक टीम बनाकर जांच शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक कुरियर मंगाने वाले को ढूंढ लिया गया है. एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि अभी जांच चल रही है लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि वर्धमान चौक के पास रूपनगर कॉलोनी में यूपी और बिहार के लोग रहते हैं, वहीं पर रहने वाले एक शख्स ने ये सामान मंगवाया था. जिसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि फिलहाल युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूछताछ के बाद ही पुलिस अगला कदम उठाएगी, अगर युवक ने कोई शरारत के तहत यह कदम उठाया होगा तो उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हनुमान मंदिर जाखू का वीडियो, लिखा- तुम रक्षक काहू को डरना

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पाकिस्तान कॉलोनी चर्चा में है और पुलिस के लिए भी ये गुत्थी बनी हुई है. बता दें कि ऐसी कोई कॉलोनी बद्दी या हिमाचल प्रदेश में नहीं है, लेकिन एक कुरियर यहां पहुंचा जिस पर पाकिस्तान कॉलोनी एड्रेस लिखा हुआ था. हालांकि ये कुरियर डिलीवर नहीं हो पाया, क्योंकि डिलीवरी ब्वॉय ने पते के साथ लिखे फोन नंबर पर कई बार कॉल की लेकिन नंबर नहीं लगा. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है. वहीं, लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है. जिस पर एसपी बद्दी मोहित चावला SHO बद्दी के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल प्रदेश में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी कराने की डेट बढ़ाई, राशन कार्ड होल्डर 15 नवंबर तक करा सकते हैं eKYC

मामला सोमवार देर शाम का है जब एक कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि कुरियर लेकर सोलन जिले के बद्दी स्थित वर्धमान चौक पहुंचा था. यहां पहुंचकर उसने लोगों ने पाकिस्तान कालोनी का एड्रेस पूछा तो लोग हैरान रह गए. क्योंकि इस नाम की कोई कालोनी बद्दी में नहीं थी जबकि कुरियर पर लिखे एड्रेस में साफ-साफ पाकिस्तान कालोनी का जिक्र था. कुरियर पर लिखे एड्रेस के मुताबिक ये सामान बद्दी में वर्धमान चौक के पास पाकिस्तान कालोनी में डिलिवर होना था. गौरतलब है कि बद्दी में वर्धमान चौक भी है और पते के साथ पिन कोड भी बद्दी का ही है लेकिन एड्रेस में जिस पाकिस्तान कालोनी का जिक्र है वो यहां कहीं भी नहीं है.

कुरियर डिलिवर ना होने के बाद कंपनी का प्रतिनिधि लौट गया लेकिन स्थानीय लोगों ने ये बात पुलिस तक पहुंचा दी. कुरियर कंपनी का वो बिल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया जिसपर पाकिस्तान कालोनी का एड्रेस लिखा था. लोगों की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और एसपी बद्दी ने एसएचओ बद्दी की अगुवाई में एक टीम बनाकर जांच शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक कुरियर मंगाने वाले को ढूंढ लिया गया है. एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि अभी जांच चल रही है लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि वर्धमान चौक के पास रूपनगर कॉलोनी में यूपी और बिहार के लोग रहते हैं, वहीं पर रहने वाले एक शख्स ने ये सामान मंगवाया था. जिसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि फिलहाल युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूछताछ के बाद ही पुलिस अगला कदम उठाएगी, अगर युवक ने कोई शरारत के तहत यह कदम उठाया होगा तो उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हनुमान मंदिर जाखू का वीडियो, लिखा- तुम रक्षक काहू को डरना

Last Updated : Nov 1, 2023, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.