शिमला: हिमाचल में चल रही विधायक दल की बैठक का भाजपा विधायकों ने बहिष्कार किया. इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बात की. सीएम ने कहा "भाजपा के 50 फीसदी विधायकों ने मुझ से संपर्क किया कि वे बैठक में आना चाहते हैं. इसको लेकर भाजपा विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से कहा कि हमें बैठक में जाकर अधिकारियों के सामने अपनी बात रखनी चाहिए लेकिन जयराम ठाकुर के अड़ियल रवैये के कारण भाजपा विधायकों को बैठक का बहिष्कार करना पड़ा."
पांच गुटों में बंटी भाजपा
सीएम सुक्खू ने कहा भाजपा विधायकों को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की बैठकों में आना चाहिए. इस तरह से बैठकों का बहिष्कार करने से विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को नहीं रख पाएंगे.
बैठक में ना आने के कई बहाने
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा बैठक में ना आने के कई बहाने हैं. भाजपा के विधायक यहां आते अधिकारियों के सामने अपनी बात रखते. इससे तो उन्हें कोई नहीं रोकता. सीएम ने कहा भाजपा अपनी आंतरिक लड़ाई में फंसी है. हमने एक महीने पहले बैठक में आने के लिए सूचना दे दी थी.
28 विधानसभा क्षेत्रों को 421 करोड़ की स्वीकृति
सीएम सुक्खू ने कहा 1 जनवरी 2023 से 3 फरवरी 2025 तक भाजपा के 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 421 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1862 करोड़ की योजनाएं ऐसी हैं, जिसमें थोड़े बहुत ऑब्जेक्शन लगे हैं. उन्हें भी स्वीकृत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने नाबार्ड से स्वीकृत करवाईं 127 परियोजनाएं, ये रहेंगी प्राथमिकताएं