ETV Bharat / state

Solan Flood: सोलन में तबाही का मंजर! बरोटीवाला की टिपरा खड्ड में बही ऑल्टो, दादा-पोती निकले सुरक्षित बाहर, दादी अभी भी लापता - सोलन फ्लैश फ्लड

सोलन जिले में बारिश का विनाशकारी रूप देखने को मिल रहा है. जिले में भारी बारिश से कई सड़कें टूट गई हैं. कई इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इस बीच एक बरोटीवाला में एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. टिपरा खड्ड के सैलाब की चपेट में आने से कार सवार एक महिला लापता हो गई है. (Solan Flood) (Himachal Disaster)

Car drift in Barotiwala Tipra Khad Solan
सोलन में हादसे का शिकार हुई ऑल्टो कार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 1:20 PM IST

बरोटीवाला की टिपरा खड्ड में बही ऑल्टो कार

सोलन: जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बारिश से तबाही का दौर जारी है. जिले में जगह-जगह पर सड़कें टूट रही हैं. ग्रामीण इलाकों में जमीनें धंसने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, इस बीच अब बीबीएन के बरोटीवाला में एक ऑल्टो कार के बहने का मामला सामने आया है. जिसमें कार सवार एक महिला लापता बताई जा रही है. कार सवार ने अपनी पोती को तो बचा लिया, लेकिन पत्नी अभी भी लापता है. दादा-पोती दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और लापता महिला की तलाश जारी है.

दादा-पोती सुरक्षित, दादी लापता: स्थानीय निवासी संजीव ने बताया कि बरोटीवाला में लगातार बारिश के कारण नदी नाले अपने उफान पर हैं. ऐसे में बीती रात को एक जब एक कार बरोटीवाला में टिपरा खड्ड को क्रॉस कर रही थी तो वह हादसे का शिकार हो गई. कार में दंपति और एक बच्ची सवार थी. संजीव ने बताया की जब गाड़ी टिपरा खड्ड में पानी के तेज बहाव से बहने लगी तो ड्राइवर यानी बच्ची के दादा ने अपनी पोती को तो समय रहते गाड़ी से निकाल कर बचा लिया, लेकिन अपनी पत्नी को बचा नहीं पाया. लापता महिला को खोजने के लिए पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Car drift in Barotiwala Tipra Khad Solan
सोलन की टिपरा खड्ड में ऑल्टो कार

टिपरा खड्ड बनी काल: वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रमेश शर्मा ने बताया कि बरोटीवाला हेलीपैड के पास टिपरा खड्ड पर एक स्लैब डाली गई है. जिस पर से वाहन गुजरते हैं, लेकिन देर रात अचानक भारी बारिश होने के कारण खड्ड में पानी का सैलाब आ गया. जिस कारण यहां से गुजर रही एक ऑल्टो कार इसकी चपेट में आ गई और इसमें बह गई. उन्होंने बताया कि इसमें तीन लोग सवार थे, जिसमें से कार चालक और एक छोटी बच्ची सुरक्षित निकल गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, कार सवार महिला अभी भी लापता है, जिसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

ये भी पढे़ं: Heavy Rain In Solan: सोलन में बारिश से तबाही! बालद नदी पर बना बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा, हरियाणा के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद

बरोटीवाला की टिपरा खड्ड में बही ऑल्टो कार

सोलन: जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बारिश से तबाही का दौर जारी है. जिले में जगह-जगह पर सड़कें टूट रही हैं. ग्रामीण इलाकों में जमीनें धंसने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, इस बीच अब बीबीएन के बरोटीवाला में एक ऑल्टो कार के बहने का मामला सामने आया है. जिसमें कार सवार एक महिला लापता बताई जा रही है. कार सवार ने अपनी पोती को तो बचा लिया, लेकिन पत्नी अभी भी लापता है. दादा-पोती दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और लापता महिला की तलाश जारी है.

दादा-पोती सुरक्षित, दादी लापता: स्थानीय निवासी संजीव ने बताया कि बरोटीवाला में लगातार बारिश के कारण नदी नाले अपने उफान पर हैं. ऐसे में बीती रात को एक जब एक कार बरोटीवाला में टिपरा खड्ड को क्रॉस कर रही थी तो वह हादसे का शिकार हो गई. कार में दंपति और एक बच्ची सवार थी. संजीव ने बताया की जब गाड़ी टिपरा खड्ड में पानी के तेज बहाव से बहने लगी तो ड्राइवर यानी बच्ची के दादा ने अपनी पोती को तो समय रहते गाड़ी से निकाल कर बचा लिया, लेकिन अपनी पत्नी को बचा नहीं पाया. लापता महिला को खोजने के लिए पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Car drift in Barotiwala Tipra Khad Solan
सोलन की टिपरा खड्ड में ऑल्टो कार

टिपरा खड्ड बनी काल: वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रमेश शर्मा ने बताया कि बरोटीवाला हेलीपैड के पास टिपरा खड्ड पर एक स्लैब डाली गई है. जिस पर से वाहन गुजरते हैं, लेकिन देर रात अचानक भारी बारिश होने के कारण खड्ड में पानी का सैलाब आ गया. जिस कारण यहां से गुजर रही एक ऑल्टो कार इसकी चपेट में आ गई और इसमें बह गई. उन्होंने बताया कि इसमें तीन लोग सवार थे, जिसमें से कार चालक और एक छोटी बच्ची सुरक्षित निकल गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, कार सवार महिला अभी भी लापता है, जिसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

ये भी पढे़ं: Heavy Rain In Solan: सोलन में बारिश से तबाही! बालद नदी पर बना बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा, हरियाणा के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद

Last Updated : Aug 25, 2023, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.