सोलन: जिला सोलन के एक निजी संस्थान में करीब तीन महीने पहले बीएड की पढ़ाई करने आई एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. हालांकि पुलिस और चिकित्सकों का कहना है कि युवती की मौत का कारण अटैक मौत हो सकता है. जिसकी सही पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. वहीं छात्रा की मौत के बाद सदर थाना सोलन पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें रात करीब 2:15 पर लड़की की मौत की जानकारी मिली थी. जांच में पाया कि मृतक छात्रा ज्योति देवी के पेट में रात के समय अचानक दर्द उठा और उसे सोलन अस्पताल पहुंचाया गया. कॉलेज में चालक का काम करने वाले जीतराम ने बताया कि साढ़े बारह के आसपास अस्पताल में छात्रा को पहुंचाया गया. उसके बाद उसका उपचार शुरू किया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने इस लड़की की मौत की जानकारी उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन सोलन पहुंचे. पुलिस ने बताया कि ज्योति देवी जिला मंडी, बलद्वाडा सरकाघाट की निवासी है.
पोस्टमार्टम को लेकर हुआ हंगामा :
मृतका के पिता जैसे ही सोलन पहुंचे उन्होंने अपनी बेटी का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर विरोध किया. इस बारे अस्पताल से उन्हें एसडीएम और पुलिस से स्वीकृति लेने को कहा गया, लेकिन जब उनकी नहीं सुनी गई तो उन्होंने अस्पताल में ही अपने आप को आग लगाने तक की धमकी दे दी. ऐसे में कुछ लोगों की सलाह के बाद लड़की का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव लेकर परिजन वापस मंडी के लिए रवाना हो गए.
मामले को लेकर एएसपी सोलन ने कहा कि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मामला 174 सीआरपीसी के तहत दर्ज किया गया है. पहली नजर में यह मामला हार्ट अटैक का नजर आ रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिती स्पष्ट हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: शराब पीकर गाड़ी चला रहा था डॉक्टर, पुलिस ने काटा चालान