धर्मशाला : गुरूवार सुबह जिला में जहां 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए थे. वहीं, देर शाम को राहत भरी खबर आई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन चारों मरीजों का उपचार बैजनाथ में चल रहा था. आज इन चारों को छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं, इसके बाद इन्हें सात दिन अपने घर क्वारंटाइन में रहना होगा.
वहीं, पुलिस थाना पंचरुखी में तैनात कर्मचारी, पपरोला में चाय की दुकान करने वाला व्यक्ति, दौलतपुर ओर मजकडा गांव के रहने वाले लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों का संख्या बढ़ती ही जा रही है.
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने पुष्टि की है. वहीं, जिला में अब एक्टिव केसों की गिनती 28 हो गई है. पिछले कल जिला में 6 मामले सामने आए थे. जिला में अब तक कुल केस 41 है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.
प्रदेश में हर दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. गुरूवार को 42 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें सबसे ज्यादा हमीरपुर में 31, कांगड़ा में 6 और सोलन में 5 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए.
हिमाचल में अब कुल संक्रमितों की संख्या 152 पहुंच गई है. कोरोना वायरस से अब तक 3 की मौत हुई है. वहीं, राज्य में अब तक 34,734 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 24,320 लोग अभी भी निगरानी में है और 10,414 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी समय को पूरा कर लिया है. प्रदेश में अब तक 22,641 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई है. इनमें 55 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं जबकि चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें: देहरा से कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट कोरोना पॉजिटिव, घर भेजे गए 166 लोग- एसडीएम