कसौली/सोलन: विद्युत मंडल सोलन के 132 केवी सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इससे धर्मपुर, परवाणू और कसौली को आने वाली मेन लाइन बंद हो गई. जिससे सुबह 8 बजे बिजली कट लग गया और 15 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह ही विद्युत आपूर्ति गुल हो जाने से लोग अपने कई काम न कर सके.(electrical substation in Kasauli)
बैंकों का काम प्रभावित: वहीं 10 बजे के बाद बैंकों समेत सरकारी कार्यालयों और निजी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो गया. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को काफी देर तक बिजली आपूर्ति बहाल होने का इंतजार करना पड़ा. आग लगने के कारण ट्रांसफार्मर का जंपर और डिस्क को नुकसान पहुंचा, जबकि धर्मपुर की ओर आ रही केबल भी पूरी तरह से जल गई.(Fire broke out in the transformer)
बिजली आपूर्ति की नहीं हुई बहाली: घटना के बाद तुरंत बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन को बहाल करने का शुरू किया गया, लेकिन अभी तक बोर्ड के कर्मियों को ट्रांसफार्मर ठीक करने में सफलता नहीं मिल मिली है, जिससे बड़ोग, कुमारहट्टी, भोजनगर, गांधीग्राम, नारायणी, प्राथा, परवाणू, कसौली, कोटबेजा, सनवारा, धर्मपुर, रोड़ी, जाबली, डगशाई के लोगों को अधिक समस्या झेलनी पड़ रही है.
जल्द की जाएगी बहाली: विद्युत बोर्ड धर्मपुर के सहायक अभियंता ई. हरि सिंह ने बताया कि 132 केवी सबस्टेशन सोलन में ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ. टीम आपूर्ति को बहाल करने में जुटी हुई और जल्द ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल होगी.