बद्दीः बीते दिनों बद्दी की सूरजपुर पंचायत में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मारे जाने की खबर सामने आई. इस बारे में एक कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी. कंपनी के पदाधिकारियों का कहना है कि पंचायत में दूषित पानी के सेवन से मोर मरने की झूठी अफवाह कुछ लोगों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए फैलाई.
वन विभाग के कर्मचारी जब मौके पर आए, तो वहां पर कोई मरा हुआ मोर नहीं था. कंपनी के एचआर प्रबंधक ने बताया कि पंचायत की बीडीसी सदस्य व एक कर्मचारी नेता ने कंपनी के नाम से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर मरने की एक झूठी शिकायत प्रदूषण बोर्ड को शिकायत सौंपी.
शिकायतकर्ता नहीं दिखा सका मरा हुआ मोर
पंचायत के लोगों के साथ वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर आए, तो शिकायतकर्ता कोई भी मरा हुआ मोर नहीं दिखा पाए. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी का नाम खराब करने के लिए झूठी शिकायत प्रदूषण बोर्ड को शिकायत सौंपी थी.
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
इस संदर्भ में एसडीएम नालागढ़ को इसकी शिकायत की है. एसडीएम ने डीएसपी बद्दी को जांच के आदेश दिए हैं. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि एसडीम नालागढ़ द्वारा एक शिकायत उन्हें भेजी गई है. इसमें इंटरनेट से एक मरे मोर तस्वीर उठाकर गलत शिकायत के आधार पर नाम बदनाम करने की कोशिश की.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस बारे में वन रक्षक प्रीतम सिंह का कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा उन्हें दो बार मौके पर ले जाया गया, लेकिन दोनों बार ही अलग-अलग जगहों पर शिकायतकर्ता लेकर गया.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट की बैठक आज, प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए लग सकते हैं नए प्रतिबंध