ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर, अब DC सोलन और MS आए कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में 798 एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने लगा है. ताजा मामले में जिला सोलन की डीसी कृतिका कुलहरी और एमएस क्षेत्रीय अस्पताल सोलन डॉ. एसएल वर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 5:14 PM IST

सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में रोजाना सैकड़ों मामले कोरोना संक्रमितों के सामने आ रहे हैं. प्रदेश में कल शाम तक के आंकड़ों के अनुसार 798 मामले एक्टिव है और कल कुल 124 मामले सामने आए है. जिला सोलन में भी फिलहाल 66 कोरोना वायरस के मामले एक्टिव है. कल भी जिले में 7 मामले पॉजिटिव पाए गए थे.

वहीं, ताजा मामले में डीसी सोलन कृतिका कुलहरी और एमएस क्षेत्रीय अस्पताल सोलन डॉ. एसएल वर्मा भी कोविड पॉजिटिव आए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जिला सोलन में लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. डीसी सोलन कृतिका कुलहरी और एमएस सोलन डॉ. एसएल वर्मा ने हल्का जुखाम होने के कारण अपना कोविड टेस्ट करवाया था इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

फिलहाल दोनों ही होम आइसोलेट हैं. सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 32,202 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 31,795 लोग ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 66 कोरोना वायरस के मामले एक्टिव है और जिले में अब तक 341 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सोलन में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट धर्मपुर और नालागढ़ ब्लॉक बने हुए हैं. जहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार रैंडम सैंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी से कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. विभाग का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति बीमार है तो वे इसे हल्के में न लें और अस्पताल जाकर अपना चेकअप करवाएं और डॉक्टरी सलाह लें.

ये भी पढ़ें: Corona In India: कोरोना का बढ़ रहा कहर, दर्ज हुए 3 हजार से ज्यादा केस

सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में रोजाना सैकड़ों मामले कोरोना संक्रमितों के सामने आ रहे हैं. प्रदेश में कल शाम तक के आंकड़ों के अनुसार 798 मामले एक्टिव है और कल कुल 124 मामले सामने आए है. जिला सोलन में भी फिलहाल 66 कोरोना वायरस के मामले एक्टिव है. कल भी जिले में 7 मामले पॉजिटिव पाए गए थे.

वहीं, ताजा मामले में डीसी सोलन कृतिका कुलहरी और एमएस क्षेत्रीय अस्पताल सोलन डॉ. एसएल वर्मा भी कोविड पॉजिटिव आए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जिला सोलन में लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. डीसी सोलन कृतिका कुलहरी और एमएस सोलन डॉ. एसएल वर्मा ने हल्का जुखाम होने के कारण अपना कोविड टेस्ट करवाया था इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

फिलहाल दोनों ही होम आइसोलेट हैं. सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 32,202 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 31,795 लोग ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 66 कोरोना वायरस के मामले एक्टिव है और जिले में अब तक 341 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सोलन में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट धर्मपुर और नालागढ़ ब्लॉक बने हुए हैं. जहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार रैंडम सैंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी से कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. विभाग का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति बीमार है तो वे इसे हल्के में न लें और अस्पताल जाकर अपना चेकअप करवाएं और डॉक्टरी सलाह लें.

ये भी पढ़ें: Corona In India: कोरोना का बढ़ रहा कहर, दर्ज हुए 3 हजार से ज्यादा केस

Last Updated : Mar 31, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.