ETV Bharat / state

घरों की दीवारों पर करंट फैलने से दहशत, गाय की मौत - बड़ा हादसा

सोलन के नौणी गांव में घरों की दीवारों में अचानक करंट आ गया. जिससे कुछ लोगों को करंट के झटके लगे. इसी दौरान करंट की चपेट में आने से पशुशाला में बंद एक गाय की मौत हो गई.

गाय की मौत
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 6:58 PM IST

सोलन: जिले के नौणी गांव में गुरूवार रात को कुछ घरों की दीवारों में अचानक करंट दौड़ने से सनसनी फैल गई. इस दौरान करंट की चपेट में आने से पशुशाला में बंद एक गाय की मौत भी हो गई.

लोगों ने बिजली आपूर्ति को काट कर पशुशाला में बांधे गए बाकी पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के बारे में स्थानीय निवासी बिमला देवी ने बताया कि रात में जब वह घर से बाहर निकलकर गोशाला का दरवाजा बंद करने गई. इस दौरान दीवार को छूते ही उन्हें करंट लगा.

जब उन्होंने अपने बेटे को आवाज देकर बुलाया तब उसी दौरान गाय को करंट का झटका लगा और उसकी मौत हो गई. उसी घर के दूसरे सदस्य विक्की वर्मा ने बताया कि यहां कई घरों के पास से बिजली की तारें गुजर रही हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने बिजली विभाग से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द बिजली की तारों को व्यवस्थित करें.

सोलन: जिले के नौणी गांव में गुरूवार रात को कुछ घरों की दीवारों में अचानक करंट दौड़ने से सनसनी फैल गई. इस दौरान करंट की चपेट में आने से पशुशाला में बंद एक गाय की मौत भी हो गई.

लोगों ने बिजली आपूर्ति को काट कर पशुशाला में बांधे गए बाकी पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के बारे में स्थानीय निवासी बिमला देवी ने बताया कि रात में जब वह घर से बाहर निकलकर गोशाला का दरवाजा बंद करने गई. इस दौरान दीवार को छूते ही उन्हें करंट लगा.

जब उन्होंने अपने बेटे को आवाज देकर बुलाया तब उसी दौरान गाय को करंट का झटका लगा और उसकी मौत हो गई. उसी घर के दूसरे सदस्य विक्की वर्मा ने बताया कि यहां कई घरों के पास से बिजली की तारें गुजर रही हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने बिजली विभाग से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द बिजली की तारों को व्यवस्थित करें.

Intro:घरों की दीवारों पर करंट फैलने से दहशत, गाय की मौत

:-बिजली विभाग की सुस्ती से गयी गाय की जान
:-लोगों का कहना कई बार दे चुके है इस बारे में शिकायत
:-बिजली की तारों को घरों के बिल्कुल पास से या फिर घरों के ऊपर से गुजारा गया है

सोलन के नौणी गांव में घरों की दीवारों में अचानक विद्युत प्रवाह होने के चलते कुछ लोगों को करंट के झटके लगे. इसी दौरान करंट की चपेट में आने से पशुशाला में बंद एक गाय की मौत हो गई.


सोलन के नौणी गांव में वीरवार रात को कुछ घरों की दीवारों में अचानक विद्युत प्रवाह होने से सनसनी फैल गई. लोगों की माने तो रात करीब 9 बजे के आसपास कुछ घरों की दीवारों में अचानक विद्युत प्रवाह होने के चलते कुछ लोगों को करंट के झटके लगे. इसी दौरान करंट की चपेट में आने से पशुशाला में बंद एक गाय की मौत भी हो गई. फिर बड़ी मुश्किल से लोगों ने बिजली आपूर्ति को काट कर पशुशाला में बांधे गए बाकी पशुओं को बाहर निकाला. इस दौरान लोगों को कई दफा करंट के झटके लगे. गनिमत इस बात की रही कि समय रहते बिजली को बंद करवा दिया गया और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया.Body:घटना के संदर्भ में बिमला देवी ने बताया कि रात में जब वह घर से बाहर निकलकर गोशाला का दरवाजा बंद करना चाहीं तब उन्हें दीवार से सटते ही करंट के झटके लगे. जब उन्होंने अपने बेटे को आवाज देकर बुलाया तब उसी दौरान गाय को करंट का झटका लगा और उसकी मौत हो गई. वहीं इसी घर के निवासी विक्की वर्मा ने कहा कि करंट उसके घर की सीढ़ियों पर, दीवारों पर और लोहे के पाइपों में था. इसी वजह से उसकी गाय की मौत हुई. उन्होंने बताया कि यहां कई घरों के पास से बिजली की तारें गुजर रही हैं जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं. उन्होंने बिजली विभाग से अपील करते हुए कहा कि वह इसे जल्द से जल्द व्यवस्थित करे ताकि यहां कोई अप्रिय घटना नहीं घटे.


Conclusion:यहां घरों के बिल्कुल पास से गुजर रही बिजली की तारें दे रही है बड़े हादसे को न्योता:-
आपको बता दें कि यहां पर बिजली की तारों को घरों के बिल्कुल पास से या फिर घरों के ऊपर से गुजारा गया है. इसके चलते कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है. यहां की निवासी अंजली वर्मा ने बताया कि उनकी छत से तो बिजली की बड़ी तारों को लोहे के एंगल के जरिए गुजारा गया है. उन्होंने इसे हटाने के लिए बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन विभाग सुस्त पड़ा हुआ है।


शॉट:/स्पॉट :-नौणी गांव में घर मे करंट आने से गाय की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.