सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. हिमाचल प्रदेश में 3 चरणों में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी दूसरे चरण का 19 जनवरी को तीसरे चरण का 21 जनवरी को होगा, लेकिन अभी भी कुछ तैयारियां प्रशासन द्वारा बाकी रह चुकी है. लोग अभी भी अपना पहचान पत्र बनाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.
ऐसे में लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोलन में भी आज पंचायत ऑफिस में पहचान पत्र बनाने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली जहां ना तो करो ना कि नियमों का पालन हो रहा था और ना ही कोई अधिकारी वहां पर लोगों को इस बारे में जागरूक कर रहा था.
वोटर लिस्ट में नाम नहीं, अब कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां
वहीं, वोट बनाने के लिए आए अमन और लोकेश का कहना है कि जब प्रशासन से वोटर लिस्ट मांगी गई थी तो उस समय उन्हें वोटर लिस्ट नहीं दी गई वहीं अब जब वोटर लिस्ट दी गई है तो कुछ गांव के लोगों का वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है वहीं, अब आज जिला पंचायत ऑफिस वोट बनाने के लिए पहुंचे हैं तो यहां पर लोगों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिल रही है.
उनका कहना है कि कोरोना के नियमों की यहां पर धज्जियां उड़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को बंद कमरे में ना करके यह तैयारी खुली जगह में करनी चाहिए थी जिससे कोरोना के नियमों का भी पालन हो सके और प्रशासन का कार्य भी हो सके.
वोट नहीं बनी तो चुनावों का होगा बहिष्कार
बसाल के गडियाला निवासी बलवंत ठाकुर का कहना है कि वह आज करीब 200 लोगों के साथ अपनी वोट बनाने के लिए आए हैं. उनका नाम पहली वोट लिस्ट में था, लेकिन जब लिस्ट देखी तो उसमें उनका नाम नहीं था. उन्होंने कहा कि आज अंतिम दिन है और अगर वोट नहीं बनती है तो वे पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
वोट बनाने की तिथि बढ़ाये प्रशासन
वहीं, लोगों ने अपील की है कि वोट बनाने के लिए प्रशासन को कुछ और दिनों का समय देना चाहिए जिससे सभी लोगों की वोट बन सके और बंद कमरे में यह प्रक्रिया न करके खुले जगह में की जाए जहां पर कोरोनावायरस के नियमों का भी पालन हो सके.