सोलनः हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बंदिशें जारी की है जिसके चलते प्रदेश के सभी जिला में 3 घंटे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा रही हैं. वहीं, सरकारी और प्राइवेट बस सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है. वहीं, निजी वाहनों में भी 50% ही लोगों के आने जाने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन सोलन में सरकारी गाड़ी में ही 50 प्रतिशत के नियम की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.
सरकारी बाबू एवं कर्मचारी सरकार के नियमों की उड़ा रहे सरेआम धज्जियां
दूसरों को नसीहत खुद की फजीहत यह बात सरकारी कर्मचारियों पर सोलन में सटीक बैठ रही है. कोरोना महामारी के चलते जहां समुचे हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. वहीं, सोलन में नियमों को ताक पर रख कर सरकारी बाबू एवं कर्मचारी सरकार के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है. सोलन में नगर निगम के कर्मचारी एक सरकारी गाड़ी में 10 कर्मचारी सवार थे.
हालांकि नियम कहता है कि 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ आवश्यक वस्तुओं में लगे व अन्य वाहन जरूरत के समय चल सकते हैं, लेकिन सोलन में सरकारी बाबू व कर्मचारी ही सभी नियमों को तार-तार कर रहे हैं. अब देखना ये ही होगा कि दूसरों को नसीहत देने वाली सरकार व प्रशासन अपने सरकारी कर्मचारियों पर कब नकेल कसेगी वरना लोग समझेंगे कि ये नियम कानून आमजनता के लिए ही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में सख्ती, सुनसान नजर आया शिमला का माल रोड