अर्की/सोलन: नगर परिषद और पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों हिमाचल में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. अर्की कांग्रेस ने जिला परिषद और पंचायत चुनाव में उतरे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इनकी हौंसला अफजाई करने के लिए वीरभद्र सिंह खासतौर पर पहुंचे थे.
वीरभद्र सिंह ने किया कांग्रेस की जीत का दावा
इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मजबूत है. इन पंचायत चुनाव के साथ विधानसभा के चुनाव में भी भारी मतों से जीत हासिल करेगी. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुठाड़ से शिमला जाते हुए कुछ समय के लिए अर्की के एक होटल में विश्राम किया.
प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की भी शुभकामनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अर्की पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उनके साथ पूर्व मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल भी मौजूद थे. वीरभद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ेंः BJP-कांग्रेस समर्थित जिला परिषद प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, लोगों से सहयोग की अपील