ETV Bharat / state

जनता बदलाव के मूड में, 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार: राजेंद्र राणा

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. राजेंद्र राणा ने कहा कि 2022 में बीजेपी दहाई अंक भी नहीं पार कर सकेगी. बदलाव की आहट दिख रही है, जिसका संकेत आम जनता आगे होने वाले उपचुनाव में देने वाले हैं.

solan
फोटो
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 10:31 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हिमाचल में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में दोनों ही मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

सोलन पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने 2022 में पार्टी की जीत का दावा किया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. जनता इस बार बदलाव के मूड में नजर आ रही हैं और निश्चित ही कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.

बदलाव की आहट

राजेंद्र राणा ने कहा कि जीत की शुरूआत तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव से होगी. 2022 में बीजेपी दहाई अंक भी नहीं पार कर सकेगी. बदलाव की आहट दिख रही है, जिसका संकेत आम जनता आगे होने वाले उपचुनाव में देने वाली है. वहीं, लेटर बम को लेकर राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.

सरकार पर वार

राजेंद्र राणा ने कि प्रदेश की जयराम सरकार भविष्य में पत्र बम के नाम से जानी जाएगी. यही पत्र बम 2022 में भाजपा का विनाश करेगी. यदि कोई व्यक्ति प्रदेश के नेताओं के खिलाफ पत्र जारी करके आरोप लगा रहा है तो सरकार को उसकी जांच करवानी चाहिए.

2022 में होगी कांग्रेस की वापसी

राजेंद्र राणा ने कहा कि अब बदलाव का समय आ चुका है. प्रदेश की जनता महंगाई-बेरोजगारी के मुद्दों से परेशान हो चुकी है. ऐसे में अब समय आ चुका है कि जनता कांग्रेस का समर्थन दें, ताकि प्रदेश का विकास दोबारा से शुरू हो सके.

ये भी पढ़ें- COVID UPDATE: देश सहित हिमाचल में कम हुआ कोरोना का कहर, अब तीसरी लहर की चेतावनी

सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हिमाचल में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में दोनों ही मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

सोलन पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने 2022 में पार्टी की जीत का दावा किया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. जनता इस बार बदलाव के मूड में नजर आ रही हैं और निश्चित ही कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.

बदलाव की आहट

राजेंद्र राणा ने कहा कि जीत की शुरूआत तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव से होगी. 2022 में बीजेपी दहाई अंक भी नहीं पार कर सकेगी. बदलाव की आहट दिख रही है, जिसका संकेत आम जनता आगे होने वाले उपचुनाव में देने वाली है. वहीं, लेटर बम को लेकर राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.

सरकार पर वार

राजेंद्र राणा ने कि प्रदेश की जयराम सरकार भविष्य में पत्र बम के नाम से जानी जाएगी. यही पत्र बम 2022 में भाजपा का विनाश करेगी. यदि कोई व्यक्ति प्रदेश के नेताओं के खिलाफ पत्र जारी करके आरोप लगा रहा है तो सरकार को उसकी जांच करवानी चाहिए.

2022 में होगी कांग्रेस की वापसी

राजेंद्र राणा ने कहा कि अब बदलाव का समय आ चुका है. प्रदेश की जनता महंगाई-बेरोजगारी के मुद्दों से परेशान हो चुकी है. ऐसे में अब समय आ चुका है कि जनता कांग्रेस का समर्थन दें, ताकि प्रदेश का विकास दोबारा से शुरू हो सके.

ये भी पढ़ें- COVID UPDATE: देश सहित हिमाचल में कम हुआ कोरोना का कहर, अब तीसरी लहर की चेतावनी

Last Updated : Jun 20, 2021, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.