सोलन: सीएम जयराम ठाकुर 19 मार्च को नालागढ़ उपमंडल के बद्दी के प्रवास पर (Jai Ram Thakur visit to Baddi on Saturday)रहेंगे. सीएम शाम 03.10 बजे बद्दी के बालद में बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर बालद खड्ड पर डबल लेन पुल एवं पैदल चलने योग्य पथ का लोकार्पण करेंगे. जयराम ठाकुर उसके बाद 3.40 बजे हिमुडा परिसर बद्दी में क्षेत्र की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.मुख्यमंत्री हिमुडा परिसर बद्दी में कंटीन्यूअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन (CAAQMS) का लोकार्पण करेंगे.
जयराम ठाकुर उसके बाद हिमुडा परिसर बद्दी में मानपुरा-धर्मपुर मार्ग के स्तरोन्नयन एवं सुधार कार्य, चनाल माजरा संपर्क मार्ग पर 42 मीटर लंबे स्पैन बॉक्स सेल टाईप पुल, बद्दी तहसील में उठाऊ जलापूर्ति योजना ढेला, बद्दी में अग्निशमन केन्द्र भवन तथा बद्दी तहसील के किश्पनुरा में 34 महिला आरक्षियों के लिए एक बैरेक और 34 अराजपत्रित अधिकारियों के लिए एक बैरेक का लोकार्पण करेंगे.
जयराम ठाकुर हिमुडा परिसर बद्दी से ही बद्दी क्षेत्र की अनेक ट्यूबवेल आधारित जलापूर्ति योजनाओं के प्रतिस्थापन एवं स्वचलीकरण कार्य, बद्दी तहसील में बौनी भटोली में बालद खड्ड पर जल रोक बांध, डुमनवाला, बरोटीवाला, कोटियां, मन्धाला, लंडेवाल, अमरू तथा बवासनी के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन कार्य और बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के कार्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे. जयराम ठाकुर उसके बाद हिमुडा परिसर बद्दी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें :द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में हकीकत है, कश्मीरी पंडितों पर हुए कई अत्याचार: अर्जुन राम मेघवाल