ETV Bharat / state

चोरी की गई गाड़ी का खत्म हुआ तेल, कार में म्यूजिक चला कर भाग गए चोर - न्यूज

शातिर चोरी की गई कार को बाहरी राज्य में ले जाने की फिराक में थे, लेकिन रबोन के समीप कार में पेट्रोल खत्म हो गया. इस कारण शातिर कर को वहीं छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गए.

concept
author img

By

Published : May 26, 2019, 6:53 PM IST

सोलन: सोलन में एक कार नाटकीय अंदाज में चोरी की गई, लेकिन कुछ ही घंटों में चोरी की गई कार बरामद भी हो गई. कार चोर अपने मनसूबों पर कामयाब हो जाते, यदि ऐन वक्त पर पेट्रोल खत्म न होता.

दरसअल हुआ यूं कि सोलन के पास सूर्या विहार में कुछ शातिर सुबह करीब साढ़े चार बजे सड़क किनारे पार्क गाड़ी को चोरी कर ले गए. सफेद रंग की कार में आए शातिरों ने पहले तो शामति स्तिथ पैट्रोल पंप से अपनी गाड़ी में तेल भरवाया और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. इसके बाद शातिर चोरी की गई कार को बाहरी राज्य में ले जाने की फिराक में थे, लेकिन रबोन के समीप कार में पेट्रोल खत्म हो गया. इस कारण शातिर कर को वहीं छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गए.

solan car
सोलन में कार चोरी की कोशिश

इसके बाद किसी ने कार मालिक को फ़ोन पर इसकी सूचना दी. कार मालिक ने जब मौके पर जाकर देखा तो कार की खिड़की का लॉक टूटा हुआ था, शीशे खुले हुए थे और स्टीरियो में जोर से गाने चल रहे थे.

सोलन: सोलन में एक कार नाटकीय अंदाज में चोरी की गई, लेकिन कुछ ही घंटों में चोरी की गई कार बरामद भी हो गई. कार चोर अपने मनसूबों पर कामयाब हो जाते, यदि ऐन वक्त पर पेट्रोल खत्म न होता.

दरसअल हुआ यूं कि सोलन के पास सूर्या विहार में कुछ शातिर सुबह करीब साढ़े चार बजे सड़क किनारे पार्क गाड़ी को चोरी कर ले गए. सफेद रंग की कार में आए शातिरों ने पहले तो शामति स्तिथ पैट्रोल पंप से अपनी गाड़ी में तेल भरवाया और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. इसके बाद शातिर चोरी की गई कार को बाहरी राज्य में ले जाने की फिराक में थे, लेकिन रबोन के समीप कार में पेट्रोल खत्म हो गया. इस कारण शातिर कर को वहीं छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गए.

solan car
सोलन में कार चोरी की कोशिश

इसके बाद किसी ने कार मालिक को फ़ोन पर इसकी सूचना दी. कार मालिक ने जब मौके पर जाकर देखा तो कार की खिड़की का लॉक टूटा हुआ था, शीशे खुले हुए थे और स्टीरियो में जोर से गाने चल रहे थे.


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Sun, May 26, 2019, 5:24 PM
Subject: सोलन में नाटकीय अंदाज में हुई कार चोरी
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


सोलन में नाटकीय अंदाज में हुई कार चोरी

लोकेशन:-सोलन:-योगेश शर्मा


सोलन में एक कार नाटकीय अंदाज में चोरी की गई। लेकिन कुछ ही घंटों में चोरी की गई कार बरामद भी हो गई। कार चोर अपने मनसूबों पर कामयाब हो जाते, यदि ऐन वक्त पर पेट्रोल खत्म न होता।  


दरसअल हुआ यूं कि सोलन के समीप सूर्या विहार में कुछ शातिर सुबह करीब साढ़े चार बजे सड़क किनारे पार्क गाड़ी को चोरी कर ले गए। सफेद रंग की कार में आए शातिरों ने पहले तो शामति स्तिथ पैट्रोल पंप से अपनी गाड़ी में तेल भरवाया, उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इसके बाद शातिर चोरी की गई कार को बाहरी राज्य में ले जाने की फिराक में थे, लेकिन रबोन के समीप कार में पेट्रोल खत्म हो गया। इस कारण शातिर कर को वहीं छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गए। 

इसके बाद किसी ने कार मालिक को फ़ोन पर इसकी सूचना दी। कार मालिक ने जब मौके पर जाकर देखा तो कार की खिड़की का लॉक टूटा हुआ था, शीशे खुले हुए थे और स्टीरियो में दनादन गाने चल रहे थे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.