सोलन: जिला सोलन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्त विवेक चंदेल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को केसीसी योजना के अंतर्गत कवर करने के लिए बैंकों के माध्यम से 8 फरवरी 2020 से 15 दिनों के स्पेशल ड्राइव करने का निर्णय लिया गया है.
उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान के लाभार्थियों से अनुरोध है कि वह बैंक में जाकर रियायती दरों पर मिलने वाली संस्थागत ऋण सुविधा का लाभ उठाएं. निष्क्रिय केसीसी खाता धारक भी इस दौरान इस सुविधा को सक्रिय करने और ऋण सुविधा को बढ़ाने के लिए संपर्क कर सकते हैं.
उपायुक्त विवेक चंदेल ने बताया कि आरबीआई के निर्देशानुसार 1.60 लाख तक का ऋण बिना किसी प्रतिभूति के दिया जाना है, ऐसे खाताधारक जिनकी सीमा 1.60 लाख और इससे कम है उनकी ऋण स्वीकृति तुरंत की जाएगी. वह इससे ऊपर के आवेदनकर्ताओं को तय अवधि में सैद्धांतिक मंजूरी दी जाएगी जो बाकी औपचारिकताओं के पूरा होने पर की जाएगी.
उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए एक सरल प्रारूप तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से बैंकों द्वारा 14 दिनों के भीतर ऋण सीमा को स्वीकृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: डीएलएड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम