सोलन: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार व्यवस्था परिवर्तन का नारे पर कार्य कर रही है, लेकिन विपक्ष भी लगातार सरकार को उनकी गारंटियों पर घेरने की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान मेनिफेस्टो में 10 गारंटियां दी थी जिनमें से एक गारंटी किसानों से दूध और गोबर खरीद की भी शामिल थी. सोलन दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस अपनी सभी गारंटियों को पूरा कर रही है.
'किसानों से जल्द दूध और गोबर खरीदेगी सरकार': कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने कर्मचारियों को ओपीएस देने और महिलाओं को 1500 रुपये देने की गारंटी को पूरा किया है. उसी तर्ज पर किसानों से दूध और गोबर खरीद की गारंटी को भी जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर परिवार से 10 लीटर दूध सरकार खरीदेगी. वहीं, किसानों से गोबर खरीद को लेकर भी सरकार योजना तैयार कर रही है और इसके लिए कमेटी तैयार की गई है. कृषि मंत्री ने कहा कि पशुपालन विभाग को इस संदर्भ में जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
'सभी गांरटियों को किया जाएगा पूरा': कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि 500 करोड़ रुपये की हिमगंगा योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में दूध की कमेटी बनकर तैयार हो चुकी है. संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि से जल्द पूरा किया जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी सभी गारंटियों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा अपनी सभी गांरटियों को पूरा भी किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: 2026 तक हिमाचल बनेगा Green State, हाइड्रोजन निभाएगा अहम भूमिका: CM सुक्खू