सोलन: शहर के साथ लगते ओच्छघाट-सुतलानपुर मार्ग पर ट्रक पलटने के कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार की है. जब महिला शाम करीब 6 बजे सड़क किनारे खड़ी थी. ट्रक नाशपाती को लेकर जा रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसकी चपेट में विमला देवी आ गई.
दर्दनाक हादसा: सोलन में नाशपती से लदे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आई महिला, मौके पर तोड़ा दम - ओच्छघाट-सुतलानपुर मार्ग
सोलन के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक नाशपाती से भरा ट्रक एक महिला के ऊपर जा पलटा. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है.
ट्राला पलटने से एक महिला की मौत
सोलन: शहर के साथ लगते ओच्छघाट-सुतलानपुर मार्ग पर ट्रक पलटने के कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार की है. जब महिला शाम करीब 6 बजे सड़क किनारे खड़ी थी. ट्रक नाशपाती को लेकर जा रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसकी चपेट में विमला देवी आ गई.
Intro:सोलन के साथ लगते गांव क्यार में पीबी नंबर ट्राला पलटने से एक महिला की चपेट में आने से हुई मौत
गाड़ी को पास देते हुए हादसा,पशुशाला के ऊपर गिरा ट्राला पशुओं को भी आई चोटे,एक छोटी बच्ची भी हुई चोटिल ।
:-मृतिका की पहचान क्यार गांव की 55 वर्षीय विमल देवी के रूप में हुई है
;-मोके पर पुलिस 2 घंटे बाद पहुंची ग्रामीणों में भारी रोष ।
सोलन शहर के साथ लगते ओच्छघाट-सुतलानपुर मार्ग पर ट्रक पलटने के कारण इक महिला की मौत हो गई , घटना सोमवार की है,महिला शाम करीब 6 बजे सड़क किनारे खड़ी थी, महीला का नाम विमला देवी बताया जा रहा है ! ट्रक नाशपाती को लेकर जा रहा था ! तभी अनियत्रित होकर जा गिरा ! बदकिस्मती से वहां पर विमला देवी खड़ी थी ! स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी ! सुचना मिलने के बाद पुलिस विभाग भी हरकत में आ गया ! पुलिस का इक दल मोके के लिए रवाना हो गया ! मोके पर पहुँच कर पुलिस ने सबसे पहले शव को अपने कब्जे लिया।
Body:
शव को सोलन अस्पताल लाया गया है ! जहाँ पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा ! इसके बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा ! बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है ! वहीँ बताया जा रहा है की ट्रक पलट कर साथ मौजूद गौशाला के ऊपर गिर गया ! ट्रक की चपेट में 2 गाय भी आ गयी !
Conclusion:महिला के साथ थी छोटी बची
जब यह घटना हुई तो मोके पर महिला के साथ इक छोटी बची थी ! जिसे हलकी चोटे आई है !
वंही मामले की पुष्टि सोलन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने की ! उन्होंने कहा की पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है !
Shot:-hospital
Byte:-प्रत्यक्षदर्शि
गाड़ी को पास देते हुए हादसा,पशुशाला के ऊपर गिरा ट्राला पशुओं को भी आई चोटे,एक छोटी बच्ची भी हुई चोटिल ।
:-मृतिका की पहचान क्यार गांव की 55 वर्षीय विमल देवी के रूप में हुई है
;-मोके पर पुलिस 2 घंटे बाद पहुंची ग्रामीणों में भारी रोष ।
सोलन शहर के साथ लगते ओच्छघाट-सुतलानपुर मार्ग पर ट्रक पलटने के कारण इक महिला की मौत हो गई , घटना सोमवार की है,महिला शाम करीब 6 बजे सड़क किनारे खड़ी थी, महीला का नाम विमला देवी बताया जा रहा है ! ट्रक नाशपाती को लेकर जा रहा था ! तभी अनियत्रित होकर जा गिरा ! बदकिस्मती से वहां पर विमला देवी खड़ी थी ! स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी ! सुचना मिलने के बाद पुलिस विभाग भी हरकत में आ गया ! पुलिस का इक दल मोके के लिए रवाना हो गया ! मोके पर पहुँच कर पुलिस ने सबसे पहले शव को अपने कब्जे लिया।
Body:
शव को सोलन अस्पताल लाया गया है ! जहाँ पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा ! इसके बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा ! बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है ! वहीँ बताया जा रहा है की ट्रक पलट कर साथ मौजूद गौशाला के ऊपर गिर गया ! ट्रक की चपेट में 2 गाय भी आ गयी !
Conclusion:महिला के साथ थी छोटी बची
जब यह घटना हुई तो मोके पर महिला के साथ इक छोटी बची थी ! जिसे हलकी चोटे आई है !
वंही मामले की पुष्टि सोलन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने की ! उन्होंने कहा की पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है !
Shot:-hospital
Byte:-प्रत्यक्षदर्शि